जिले की ब्रांड एंबेसडर बनीं पद्मश्री छुटनी महतो
जमशेदपुर (ब्यूरो): समाज में फैली डायन प्रथा जैसी कुरीति तथा नशा मुक्ति अभियान को लेकर सिदगोड़ा टाउन हॉल में एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्घाटन उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, पद्मश्री छुटनी महतो, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा सहित अन्य ने दीप प्र'वलित कर किया। कार्यशाला की शुरुआत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फूलो झानो आशीर्वाद योजना का लाभ लेकर समाज में सुखद बदलाव की वाहक बनी मोनिका हांसदा एवं सात्रो हांसदा से हुई। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने हडिय़ा-दारू बेचना छोडक़र समाज को नशामुक्त बनाने तथा स्वरोजगार से नई राह दिखाई है। बहरागोड़ा सीओ जीतराय मुर्मू ने संताली भाषा में उपस्थित जनसमूह को नशा के दुष्प्रभाव तथा डायन प्रथा को लेकर समाज में उत्पन्न होने वाली विसंगतियों से अवगत कराया। एकजुट होने का संदेश
बीडीओ डुमरिया साधु चरण देवगम ने हो भाषा में गाये जागृति गीत से समाज को इन कुप्रथाओं के विरूद्ध आवाज दी तथा लोगों को डायन प्रथा के खिलाफ आवाज उठाने व नशामुक्ति के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया। वीमेंस यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफेसर डॉ कविता सिंह, प्रीति, करीम सिटी कॉलेज से डॉ शीतल पांडेय व डॉ जाकिर अख्तर, राजेश कैवर्त ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अपने विचार रखे तथा परिवार व समाज के रूप में व्यक्तिगत रूप से कैसे हम डायन प्रथा और नशा मुक्ति अभियान में अपना योगदान दे सकते हैं इसपर प्रकाश डाला। उक्त सामाजिक बुराइयों पर बनी शॉर्ट फिल्म का भी प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। कार्यशाला में उपस्थित सदस्यों ने नशा मुक्ति की शपथ लेकर सुसभ्य समाज बनाने का प्रण लिया। नशा से पिछड़ रहे युवा उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि प्रत्येक ग्रामीण के ब'चे स्वस्थ रहें, अ'छी पढ़ाई करें, नौकरी लें, अंधविश्वास और कुरीतियों की तरफ न जाएं। कहा कि कुप्रथायें समाज में समस्या उत्पन्न करती हैं, नशापान से युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा, युवा पिछड़ रहे। इन सभी कुरीतियों के खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर जन जागरूकता लाने की जरूरत है। सफर की दी जानकारीपद्मश्री छुटनी महतो ने डायन बताकर प्रताडि़त किए जाने से पद्मश्री से नवाजे जाने तक की अपनी जीवन यात्रा में डायन कुप्रथा के कारण व्यक्तिगत रूप से होने वाली परेशानी और मानसिक अवसाद की स्थिति से अवगत कराया। खुद बदलें समाज बदलेगा
जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि जब तक हम खुद में परिवर्तन नहीं करते, समाज नहीं बदल सकता। उन्होंने सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रधान से लोगों को कुप्रथाओं के खिलाफ जागरूक करने तथा सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उनकी जीवन समृद्ध करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की। ये रहे मौजूद इस मौके पर अपर उपायुक्त, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, डीसीएलआर, जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य उपस्थित रहे।