जमशेदपुर कार्निवल का समापन आठ अक्टूबर को होगा फेयर में लोग जमकर कर रहे हैं खरीदारी


जमशेदपुर (ब्यूरो): जमशेदपुर में आयोजित जमशेदपुर कार्निवल के समापन में अब मात्र 2 दिन ही बचे हैं अर्थात् अब यह फेयर 8 अक्टूबर तक ही है। फेयर में दर्शकों ने पूजा पूजा की शॉपिंग का जमकर आनंद उठाया मेले में आए दर्शकों ने देश-विदेश से आए उत्पादों की जमकर खरीदारी की मेला के आयोजन ने बताया कि इस मेले को लगाने का उसका मकसद यही है कि हर राज्य के लोग अपने पड़ोसी राज्यों की उत्पादन को समझें और उसका उपयोग करें उन्होंने कहा इस फेर में बिहार किसान मधुबनी पेंटिंग से लेकर पूर्वोत्तर राज्यों के बंबू से बने उत्पाद को जगह देकर पीएम के मेकिंग इंडिया का सपना साकार करने का प्रयास किया गया है। पसंद कर रहे लोग


मेले में चेन्नई से आई पीतल के बर्तन और एंटीक पीस सामानों की उद्यमी सोफिया ने बताया कि उनके यहां पूजा पाठ से लेकर गृह सच्जा की वस्तु है इसे लोग आम जीवन में उपयोग करते हैं वही भदोही से आए कारपेट विक्रेता ने कहा कि उनके यहां पूजा पाठ की आसानी से लेकर डाइनिंग हॉल की कालीन है, जिसे लो पसंद कर रहे हैं। शहर में बेंगलुरु से आए गैस बचाव के लिए यंत्र की दुकान पर भी महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है।

खादी के स्टॉल में भीड़ इसके अलावा मेरठ के खादी कपड़े के दुकान और कादरीगंज नवादा के खादी कपड़ों के स्टॉल पर भी खड़ी प्रेमियों की भीड़ देखी जा रही है। मेला में खरीदारी करने आई आदित्यपुर से आई निशा शर्मा और प्रियंका शर्मा ने बताया कि मेले में किचन के आइटम से लेकर गिरी सजा की सामग्री उपलब्ध है, जो हम महिलाओं को आकर्षित कर रहा है वही यहां के ऑर्गेनिक ड्राई फ्रूट का स्वाद जमशेदपुर के दर्शकों को मिल रहा है। कारपोरेट जगत की बात करें तो यहां टू व्हीलर फोर व्हीलर की गाडिय़ां डिस्प्ले में रखी गई है जो अच्छे खासे ऑफर आम जनों को दे रही है। यहां सोलर कंपनियों के भी स्टाल लगे हुए हैं, जो अच्छे ऑफर दे रही है और रियल स्टेट की भी स्टाल लगे हुए हैं। कुटुम आयुर्वेद द्वारा 19 प्रकार के शहद का स्टाल लगा हुआ है जो पूरी तरह से ऑर्गेनिक है।

Posted By: Inextlive