भादो अमावस्या पर ऑनलाइन हुआ दादी जी का मंगल पाठ
JAMSHEDPUR: श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई द्वारा भादो अमावस्या के शुभ अवसर पर दो दिवसीय राणी सती दादी उत्सव मंगलवार को ऑनलाइन शुरू हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन समिति के सदस्य एवं भजन गायक गो¨वद सुनीता भारद्वाज के निवास पर सुबह दस बजे से मंगल पाठ किया गया। ऑनलाइन हुए मंगल पाठ में देश-विदेश के दादी भक्त जुड़े और मंगल पाठ व भजन-कीर्तन का आनंद लिया। मंगल पाठ का वाचन सुनीता गो¨वद भारद्वाज द्वारा किया गया। मंगल पाठ में अदिति भारद्वाज ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। समिति के बैजनाथ शर्मा, जगदीश शर्मा, सुधीर शर्मा, मनीष केडिया आदि कलाकारों ने भी दादी जी के भजनों की प्रस्तुति दी। गणेश वंदना से भजनों की शुरूआत हुई। इसके बाद भजनों के सागर में श्रद्धालु गोता लगाते रहे। तेरा किसने किया ¨सगार मैया बड़ी प्यारी लागे., मेहंदी रची थारा हाथा में घूरे काजल आंख्या में, थारो ऐसो सुहाना रूप मां रानी सती., दादी-दादी बोल मां सुन ले सी मां सुन ले सी., आदि भजनों पर दादी भक्त झूम रहे थे। इस अवसर पर दादी मां का फूलों से श्रृंगार किया गया। चुनडी उत्सव, गजरा उत्सव के साथ दादी मां का मेहंदी उत्सव भी मानाया गया। प्रसाद स्वरूप खीर, पूड़ा, पूड़ी का भोग लगाया गया। वहीं शाम आठ बजे से बजे से बैजनाथ शर्मा के निवास पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। भजन-कीर्तन में देर रात तक श्रद्धालु झुमते रहे।
आज ऑनलाइन भजन-कीर्तन उत्सव के दूसरे दिन बुधवार को शाम सात बजे से भजन कीर्तन का कार्यक्रम ऑनलाइन होगा। ऑनलाइन कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल कुमार ¨रगसिया, कमल अग्रवाल, जगदीश शर्मा, अजय अग्रवाल, बैजनाथ शर्मा, विनोद गर्ग, मनीष केडिया, गो¨वद भारद्वाज, दिलीप अग्रवाल, दीपक गोयल, दिलीप ¨रगसिया, संजय कसेरा, राजेश अग्रवाल, अवतार सिंह, प्रदीप कुमार अग्रवाल, सुधीर शर्मा, सुमंत कुमार आदि का योगदान रहा।