jamshedpur news 2024 : अरका जैन यूनिवर्सिटी के नर्सिंग के छात्रों ने ली समर्पण और प्रतिबद्धता की प्रतिज्ञा
जमशेदपुर (ब्यूरो) : अरका जैन विश्वविद्यालय के नर्सिंग स्कूल की ओर से द्वितीय दीप प्रज्वलन व प्रतिज्ञा समारोह का आयोजन किया गया। चिकित्सा पेशे में अपना सफर आरंभ करने जा इन विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में अपने समर्पण और प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट ब्लॉक स्थित जेईएच ऑडिटोरियम में आयोजित यह समारोह विद्यार्थियों के लिए एक शांतिपूर्ण तथा खुशहाल अवसर था। इस दौरान वक्ताओं और अतिथियों ने सहानुभूति, ईमानदारी और पेशेवर तरीके का महत्व बताते हुए, रोगियों की देखभाल में उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।दीप जलाकर शुरुआत
यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट बोर्ड के चेयरमैन प्रो (डॉ) एसएस रजी, विशिष्ट अतिथि एमजीएम अस्पताल की नर्सिंग सुपरिडेंटेंट पापिया मुखर्ज़ी, सुप्रीति घोषाल, तिरुपति राओ, यूनिवर्सिटी के कैंपस निदेशक सह डीएसडब्ल्यू डॉ अंगद तिवारी, संयुक्त कुलसचिव डॉ जसबीर सिंह धंजल, उप कुलसचिव नंद कुमार झा, स्कूल ऑफ फार्मेसी के डीन ज्योतिर्मयी साहू, प्रचार्य प्रो जिनु एनी जोसेफ तथा उप प्राचार्य प्रो शिल्पा जे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की।यह रहा मुख्य आकर्षण
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दीप प्रज्वलन व प्रतिज्ञा थी, जो विद्यार्थियों के शैक्षिक अध्ययन से क्लिनिकल प्रैक्टिस में आगमन का प्रतीक था। इसमें प्रत्येक छात्र एक दीप प्राप्त करता है, जो उनके रोगियों के जीवन में दिशा सूचित करने का प्रतीक है। दीप प्रज्वलन समारोह के बाद छात्रों ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल प्रतिज्ञा ली कि अपनी संकल्पना को मानते हुए कि वे सहानुभूति और कौशल के साथ मानवता की सेवा करेंगे। प्रतिज्ञा का यह पल अत्यंत ही प्रभावी और यादगार रहा, जो नर्सिंग पेशे में नैतिक जिम्मेदारियों का परिचायक है। नर्सिंग स्कूल की प्राचार्य प्रो जीनु एनी जोसफ ने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें उनके प्रशिक्षण के दौरान निरूपित मूल्यों को आगे बढ़ाने की सीख दी। उन्होंने शिक्षा के दौरान उनके समर्पण की प्रशंसा की और जीवन भर शिक्षा और पेशेवर विकास के महत्व को आत्मसात करने के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन पल्लवी शरीन टोपनो एवं रोहित पॉल लकड़ा ने किया।