स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम गतिविधि का हुआ आयोजन


जमशेदपुर (ब्यूरो): टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (टीएसजेडपी) ने आज अपने नए आकर्षण, प्लेन ज़ेब्रा को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने की घोषणा की। इन खूबसूरत जेब्रा को जमशेदपुर के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (डीएफओ) शबा आलम अंसारी ने अस्थायी बाड़े में छोड़ा, जिससे उद्यान के विविध वन्यजीव संग्रह में और इजाफा हुआ है। ये आकर्षक जेब्रा अपनी अनूठी उपस्थिति और चंचल स्वभाव से आगंतुकों को लुभाएंगे। जीवंत अनुभव का अवसर इस आयोजन के दौरान कई विदेशी पक्षियों को भी छोड़ा गया, जिसमें रंग-बिरंगे नीले और पीले मैकाव, गालाह कोकटू और ऑरेंज विंग्ड शामिल हैं। इन अद्वितीय पक्षियों को उड़ाए जाने से आगंतुकों को पक्षियों की विविधता और उनकी खूबसूरती का जीवंत अनुभव करने का अवसर मिला। ये सुंदर प्राणी वन्यजीव प्रेमियों और आम दर्शकों के लिए शिक्षा और मनोरंजन के अनुभव को और भी विशेष बनाएंगे।भागीदारी के लिए प्रेरित किया
इस आयोजन के दौरान, डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर शबा आलम अंसारी ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया और जमशेदपुर के नागरिकों को हरित अभियानों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इस खास मौके पर, उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान के हिस्से के रूप में एक पेड़ मां के नाम गतिविधि के तहत एक पेड़ भी लगाया। यह पहल, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य पौधरोपण को बढ़ावा देना और पर्यावरणीय सस्टेनेबिलिटी को सुनिश्चित करना है।ये रहे शामिल इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों में टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के मानद सचिव कैप्टन अमिताभ, डिप्टी डायरेक्टर (पशु चिकित्सा) डॉ। माणिक पालित और डिप्टी डायरेक्टर (जनरल एडमिनिस्ट्रेशन) डॉ। नईम अख्तर शामिल थे।

Posted By: Inextlive