jamshedpur accident news 2024 : 24 घंटे बाद भी एनडीआरएफ के हाथ खाली, अब भारतीय नौसेना के जवान चलाएंगे सर्च ऑपरेशन
जमशेदपुर (ब्यूरो): तलाश के लिए रांची से पहुंची एनडीआरएफ टीम ने भी दिन भर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली। एक स्थानीय युवक के इस दावे पर कि उसने चांडिल डैम में जहाज को डूबते देखा, के बाद सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने सर्च के लिए एनडीआरएफ टीम की मदद ली, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।नहीं मिला कोई सुरागअभी तक विमान में सवार कैप्टन जीत शत्रु और ट्रेनी पायलट सुब्रतो दीप के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि एनडीआरएफ की टीम को तलाशी के दौरान ट्रेनी पायलट सुब्रतो दीप का जूता मिला। एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने से पहले से ही स्थानीय स्तर पर चांडिल डैम में तलाशी चलती रही। बुधवार को दिन भर ट्रेनी विमान की तलाश में एनडीआरएफ सहित स्थानीय लोग प्रयास करते रहे, लेकिन कुछ नहीं मिला।150 सदस्यीय टीम अब चलाएगी सर्च ऑपरेशन
जानकारी के मुताबिक अब भारतीय नौसेना सर्च ऑपरेशन चलाएगी। बताते हैं कि विशाखापत्तनम से आ रही भारतीय नौसेना की 150 सदस्यीय टीम गुरुवार सुबह डूबे विमान की तलाश करेगी। गौरतलब है कि अल्केमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का इस ट्रेनी विमान ने मंगलवार की सुबह 11 बजे सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के करीब 50 मिनट बाद से विमान का संपर्क टूट गया और उसका कुछ पता नहीं चल रहा है।