सरायकेला-खरसावां जिला के हाथीमारा में स्थापित किया गया है प्लांट.


जमशेदपुर (ब्यूरो): जल्द ही गाय के गोबर से बना पेंट आपके हाथ में होगा। इससे केमिकल युक्त पेंट से छुटकारा मिल सकेगा साथ ही कोल्हान में प्लांट स्थापित होने से लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा। खादी ग्रामोद्योग आयोग की पहल पर झारखंड में गोबर से पेंट बनाने वाले पहले प्लांट की शुरुआत हो गई। इसकी स्थापना सरायकेला-खरसावां जिला के हाथीमारा में की गई है। बढ़ावा मिलेगा


इसे लेकर खादी ग्रामोद्योग आयोग के सदस्य मनोज कुमार ने बताया कि सुरदीप प्राकृतिक प्रोडक्ट द्वारा प्राकृतिक पेंट का निर्माण किया जाएगा। यह पेंट पूर्ण रूप से पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बिना केमिकल के गोबर और फूल, पत्ती, सब्जियों के मिश्रण से तैयार किया जाता है। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी कंपनियों के बदले छोटे-छोटे प्लांट के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा रोजगार का सृजन होगा। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्लांट के लगने से ग्रामीणों को काफी फायदा होगा। एक और जहां उनके यहां से गोबर को उचित मूल्य में खरीदा जाएगा वहीं उन्हें रोजगार भी उपलब्ध होगा। इससे गौ पालन को भी बढ़ावा मिलेगा। कहा कि इस पेंट में किसी प्रकार के केमिकल का मिश्रण नहीं होने से पर्यावरण और स्वास्थ्य पर भी कोई बुरा असर नहीं होगा।महिलाओं को रोजगार

मनोज कुमार ने बताया कि आने वाले समय में झारखंड के विभिन्न जिलों में इस तरह के कई प्लांट स्थापित किए जाएंगे, वहीं को-ऑर्डिनेटर अमिता सिंह ने बताया कि इस प्लांट के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए एक पहल की गई है। इससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध होगा।

Posted By: Inextlive