सिटी के कई एरिया में तो बहुमंजिली इमारतों में बेसमेंट है लेकिन ज्यादातर जगहों पर उनका पार्किंग के लिए यूज नहीं किया जा रहा है.


जमशेदपुर (ब्यूरो): सरायकेला-खरसावां जिले में स्थिति और बदतर है। यहां भवन और मार्केट कॉम्प्लेक्स तो बने हैं, लेकिन किसी में भी पार्किंग की सुविधा नहीं है। एक-दो जगह बेसमेंट है, लेकिन उसे पार्किंग के लिए नहीं बल्कि प्री प्लान के साथ दुकान खोलने के मुताबिक ही तैयार किया गया है। इस कारण यहां वाहनों की पार्किंग सडक़ पर ही होती है।सडक़ पर ही पार्किंगगम्हरिया आदित्यपुर नगर निगम के अंतर्गत आता है, लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है। यही कारण है कि राहगिरों को काफी परेशानी होती है। सडक़ पर वाहनों की पार्किंग होने के कारण स्थिति काफी गंभीर है, लेकिन किसी को इससे कोई सरोकार नहीं है। गम्हरिया मेन रोड पर तो सडक़ पर ही वाहनों की पार्किंग हो रही है। इस कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है।बिल्डिंग की बेसमेंट में गोदाम


गम्हरिया में विशाल मॉल तो बना दिया गया, लेकिन आने वाले कस्टमर्स के लिए पार्किंग की सुविधा नहीं है। सर्विस लेन पर वाहन पार्क होते हैं। इतना ही नहीं यहां बेसमेंट भी है, लेकिन उसे गोदाम बनाकर रखा गया है। बेसमेंट को देखने से ही ऐसा लगता है कि उसे पार्किंग बनाने की भी योजना नहीं थी, क्योंकि बेसमेंट में स्लोप नहीं बल्कि नीचे जाने के लिए सीढिय़ां बनी हैं। इसी तरह तरुणा फर्नीचर, आयुर्हब्स और सिंह मोबाइल जिस भवन में है, उसमें भी बेसमेंट है, लेकिन वहां दुकानें हैं। टायो गेट स्थित हांसदा कॉम्प्लेक्स का भी यही हाल है। यहां उपर नीचे दुकानें बनी हैं, लेकिन लोग रोड पर वाहन खड़ी कर वहां शॉपिंग के लिए जाते हैं। गम्हरिया का लाल बिल्डिंग क्षेत्र जिस नाम से जाना जाता है, उस लाल बिल्डिंग का भी यही हाल है। इसमें लक्ष्मी नारायण वस्त्रालय है। यहां आने वालों के लिए भी पार्किंग की सुविधा नहीं है। लोग सर्विस लेन में या रोड पर वाहनों की पार्किंग करते हैं। इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है।

इसी तरह गम्हरिया मेघराज टावर का भी यही हाल है। सर्विस लेन पर वाहनों की पार्किंग के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। वहीं रौनक कॉम्प्लेक्स के पास भी यही स्थिति है। बड़ी बड़ी दुकानें तो खोल ली गई हैं, लेकिन कस्टमर कहां वाहनों की पार्किंग करेंगे, इसकी चिंता किसी को नहीं है। इस कारण रोड पर ही पार्किंग होती है और सडक़ जाम रहता है। गम्हरिया स्थित श्रीवास्तव बिल्डिंग का भी कमोबेश यही हाल है। पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण रोड पर ही वाहनों की पार्किंग होती है।

बेसमेंट पार्किंग देना होगा। जो पार्किंग की सुविधा नहीं देंगे, उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। अगर नक्शा का विचलन हुआ है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।अमित सिंह, डिप्टी मेयर, आदित्यपुर नगर निगम

Posted By: Inextlive