आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पार्किंग की काफी समस्या है. यहां कई मार्केट कॉम्प्लेक्स हैं दुकानें हैं लेकिन पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है.


जमशेदपुर (ब्यूरो): यहां दुकानों के सामने रोड पर ही वाहनों की पार्किंग होती है, जिस कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। आदित्यपुर शुरू होते ही पार्किंग की समस्या भी शुरू हो जाती है। इमली चौक के पास रोड पर ही वाहनों की पार्किंग होती है। यहां मेन रोड के साथ ही सर्विस रोड पर भी यही स्थिति है। इस कारण अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। पार्किंग स्पेस नहीं होने के कारण आदित्यपुर में इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो रही है। संकरी हो गई है सडक़ आदित्यपुर एस टाइप के पास स्थित दामरो शो रूम में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। यहां भी लोग रोड पर ही व्हीकल्स पार्क करते हैं। यहां तो रोड पर बड़ी वाहनें भी खड़ी रहती हैं, जिस कारण रोड भी संकरा हो गया है।जायसवाल बाजार और लंकेश्वर कॉम्प्लेक्स में भी पार्किंग नहीं


इसके अलावा जायसवाल बाजार ने भी अपनी दुकान को मॉल का रूप देने में काफी खर्च किया है, लेकिन वहां भी पार्किंग की सुविधा नहीं है। यहां आने वाले लोगों के साथ ही दूसरे लोग भी सर्विस लेन पर ही लोग वाहनों की पार्किंग करते हैं। लंकेश्वर कॉम्प्लेक्स का भी यही हाल है। यह कमर्शियल कॉम्प्लेक्स है और बैंक सहित दूसरे प्रतिष्ठान हैं, लेकिन पार्किंग की सुविधा के नाम पर कुछ खास व्यवस्था नहीं है। एमपी कॉम्प्लेक्स के पास लगता है जामआदित्यपुर रोड नंबर 21 स्थित मंडल सदन में ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें हैं। यहां दुकान के सामान भी दुकान से बाहर रोड के किनारे रखे जाते हैं। यहां भी पार्किंग के नाम पर सुविधा कुछ खास नहीं है। वहीं आयडा भवन के पास स्थित एमपी कॉम्प्लेक्स में भी पार्किंग सुविधा नहीं है। वहां से थोड़ी दूरी पर आदित्यपुर थाना भी है। वहां एक चौराहा भी है, लेकिन एमपी कॉम्प्लेक्स समेत पास के अन्य भवनों में पार्किंग की सुविधा न होने के कारण लोग रोड पर ही वाहनों की पार्किंग करते हैं, जिस कारण अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स की पार्किंग सर्विस रोड परआदित्यपुर स्थिति नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपना शो रूम तो खोल दिया है, लेकिन ग्राहकों की पार्किंग सुविधा का यहां भी ख्याल नहीं रखा गया है। यहां सर्विस रोड पर ही वाहनों की पार्किंग होती है, इस कारण सर्विस रोड से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। नहीं है पार्किंग के लिए बेसमेंट

आदित्यपुर में ही सागर हाइट बिल्डिंग भी है। यहां लगातार निर्माण कार्य भी चल रहा है। फिलहाल इस भवन में बैंक का कार्यालय खोला जा रहा है और इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। लेकिन इस भवन में भी पार्किंग के लिए बेसमेंट की सुविधा नहीं दी गई है। इसी तरह की स्थिति साईं नर्सिंग होम के पास की भी है। सर्विस रोड पर होती है पार्किंगआदित्यपुर शर्मा मार्केट के पास का हाल भी बदहाल है। यहां दुकानों में पार्किंग की सुविधा नहीं होने के कारण लोग सर्विस रोड पर ही व्हीकल्स की पार्किंग करते हैं। इस कारण उस रास्ते से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। बिल्डिंग में बैंक और मॉल, लेकिन पार्किंग नहींआदित्यपुर में जिस भवन में वी मार्ट है, उसका कंस्ट्रक्शन अभी चल रहा है। यहां बेसमेंट तो बना है, लेकिन उसे गोदाम या दुकान के लिए बनाया गया है। बेसमेंट में शटर लगा है, जो बंद रहता है। इसी तरह वैदेही भवन में एसबीआई और पंजाब नेशनल बैंक की शाखा है, लेकिन यहां भी पार्किंग की सुविधा नहीं हैं। लोग रोड के किनारे ही वाहनों की पार्किंग करते हैं। बेसमेंट पार्किंग स्पेस देना ही होगा, नहीं है तो फाइन लगेगा। बिना पार्किंग के नक्शा पास ही नहीं होगा। इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

अमित सिंह, डिप्टी मेयर, आदित्यपुर नगर निगम

Posted By: Inextlive