निशा कोड़ा की स्कोडा कार लच्छीपुर से मिली
छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की भतीजी निशा कोड़ा की स्कोडा कार लच्छीपुर से मिली है। बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने के बाद निशा की स्कोडा लेकर बंगाल चले गए थे और जब पुलिस ने दबाव बनाया तो वहां लच्छीपुर की पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर फरार हो गए। गाड़ी खड़ी होने की जानकारी पुलिस को लूट के मास्टरमाइंड जमशेदपुर के ही आजाद नगर निवासी भाजपा नेता ताजदार आलम से मिली थी।
गाड़ी लेकर पहुंची पुलिसपुलिस को जानकारी मिली है कि निशा से लूटे जाने के बाद ताजदार आलम स्कोडा खुद चला कर पुरुलिया तक गया था। इसके बाद बदमाश कार लेकर लच्छीपुर गए और वहां गाड़ी खड़ी कर फरार हो गए। माना जा रहा है कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश उसी इलाके में छिपे होंगे। सोनारी पुलिस गाड़ी लेकर गुरुवार की सुबह छह बजे जमशेदपुर पहुंची। लच्छीपुर पश्चिम बंगाल के पश्चिम वर्धमान जिले के आसनसोल के नजदीक कुल्टी थाना क्षेत्र में है। सोनारी पुलिस बुधवार को कुल्टी पहुंच गई थी। रात को स्कोडा अपने कब्जे में लेने के बाद कुल्टी थाने में इसकी सूचना दी और इसके बाद गाड़ी लेकर जमशेदपुर आ गई। गौरतलब है कि ताजदार आलम ने चार नकाबपोश बदमाशों की मदद से सोनारी के सदगुरू अपार्टमेंट निवासी निशा कोड़ा को जमीन दिखाने के बहाने ले जाकर 24 जुलाई को डोबो ले जाकर उनकी स्कोडा कार, 11 लाख रुपये के सोने के गहने और पांच लाख रुपये नकद लूट लिए थे।
नहीं मिले जेवर व रुपए निशा कोड़ा ने एफआइआर में 11 लाख रुपये के सोने के जेवरात और पांच लाख रुपये कैश लुटने की बात लिखाई थी। जबकि, जांच के बाद पुलिस ने महज छह लाख रुपये के जेवरात और एक लाख रुपये नकद लूटे जाने की बात कही है। लेकिन, पुलिस अब तक जेवरात और रुपये बरामद नहीं कर पाई है। फरार है चौड़ा राजू निशा कोड़ा से हुई लूट की घटना को भाजपा नेता जमशेदपुर के आजादनगर निवासी ताजदार आलम ने मानगो के चौड़ा राजू के साथ मिल कर अंजाम दी थी। पुलिस अब तक चौड़ा राजू को नहीं पकड़ पाई है। घटना में ताजदार के अलावा चार अन्य बदमाश शामिल थे। दो बदमाश फरार हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।