jamshedpur society news 2024 : नवविवाहित जोड़े को मिला अनोखा उपहार
जमशेदपुर (ब्यूरो): समारोह के दौरान नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं देने पहुंचे झारखंड के पैडमैन के रूप में विख्यात निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार ने पीपल का पौधा और पर्यावरण अनुकूल सैनिटरी पैड का अनूठा उपहार देकर मंगलकामनाएं दीं। बताया कि तेजी से होते जलवायु परिवर्तन से धरती पर जीवन के लिए प्रतिकूल स्थितियां उत्पन्न होती जा रही हैं। इससे बचने के लिए हम सभी को मिलकर धरती पर हरियाली बढ़ाने और मानवीय क्रियाकलापों से होने वाले प्रदूषण को कम करने का प्रयास करना होगा।योगदान दे सकते है
पीपल, बरगद व अन्य पेड़ लगाकर हम इस दिशा में योगदान दे सकते हैं, पेड़ काफी मात्रा में वायु का शोधन करते हुए ऑक्सीजन उत्सर्जित कर वातावरण को बेहतर बनाते है। वहीं कलाकार इंद्रजीत महतो ने आकर्षण पोस्टर से पर्यावरण संरक्षण व माहवारी स्वच्छता का संदेश दिया। दुल्हन श्वेता महतो ने भी समाज में बालिकाओं के बेहतरी के लिए जारी 'एक पैड, एक पेड़Ó अभियान की सराहना करते हुए अभियान में योगदान देने की इच्छा जताई।लाई जा सकती है जागरूकता
ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के झारखंड प्रभारी आकाश महतो ने बताया कि शादी समारोह जैसे बड़े प्लेटफार्म के माध्यम से समाज के लिए जरूरी सामाजिक मुद्दों के प्रति बड़े पैमाने पर जागरूकता लाई जा सकती है, क्योंकि मौके पर बड़ी संख्या में परिजन व मेहमान उपस्थित रहते हैं। मौके पर सामाजिक संस्था ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन व निश्चय फाउंडेशन से जुड़े स्वयंसेवी निशा महतो, अभिषेक महतो, बबलू महतो, राजीव महतो, मुकेश महतो, आकाश महतो, प्रकाश बास्के, इंद्रजीत महतो, सहदेव महतो, प्रवीर दास, प्रकाश मार्डी व अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।