लापरवाही ने ली मरीज की जान
जमशेदपुर (ब्यूरो) : एमजीएम अस्पताल की अव्यवस्था का मामला एक बार फिर सामने आया है। अस्पताल में एक मरीज को खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लगा दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर आज आजसू पार्टी ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।शिकायत पर कराया भर्ती
जानकारी के मुताबिक विगत 27 अक्टूबर की रात 12 बजे आजसू कार्यकर्ता रुपाई डांगा निवासी 24 वर्षीय रोथू कर्मकार को सांस फूलने की शिकायत के बाद एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आरोप है कि भर्ती करने के करीब 1 घंटे तक उसका कोई इलाज नहीं हुआ। उसके बाद परिवार के लोगों ने जब डॉक्टर रवि कुमार और उनकी टीम पर दबाव बनाया गया तो आनन-फानन में खाली ऑक्सीजन सिलेंडर मरीज को लगा दिया गया$ इसके थोड़ी ही देर बाद उसकी स्थिति और खराब हो गई$ परिजनों ने डॉक्टर को कहा कि आक्सीजन सिलेंडर तो खाली है, तब डॉ रवि कुमार और उनकी टीम ने कहा कि जब भर्ती सिलेंडर आएगा तो हम लोग लगा देंगे, एमजीएम में ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं है, जबकि अधीक्षक द्वारा कहा गया कि ऑक्सीजन की कोई कमी नही है।लापरवाही से हुई मौत
इसके बाद परिवार के लोग ऑकसीजन की व्यवस्था करने के लिए हाथ जोड़ते रहे, लेकिन डॉक्टरों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। आरोप है कि डॉक्टरों ने कहा कि ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है, मरीज को बाहर लेकर जाओ$ हालत और बिगडऩे लगी तो भर्ती सिलेंडर दिखाते हुए कहा कि सिलेंडर लगाने के लिए आदमी नहीं है। इसके बाद मरीज के परिजनों के द्वारा ही भर्ती सिलेंडर बाहर से अंदर लाकर मरीज को लगाया गया। सिलेंडर लगाने के 10 मिनट के बाद ही मरीज ने अपना दम तोड़ दिया।आजसू ने किया प्रदर्शनआक्रोशित मरीज के परिजनों ने सुबह पार्टी के नेता शैलेश सिंह से संपर्क किया और घटना की पूरी जानकारी दी$ इसके बाद आजसू पार्टी के नेतृत्व में वहां प्रदर्शन किया गया। जांच टीम गठित
इसके बाद एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक के द्वारा एक बोर्ड का गठन किया गया, जिसमें डॉ बलराम झा, डॉक्टर संजय पांडे, डॉक्टर सरवर आलम को शामिल किया गया। वे लोग मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट देंगे$ इसके अलावा मृतक के बड़े भाई बबलू कर्मकार के द्वारा डॉ रवि कुमार के ऊपर साकची थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया, जिसमें मृतक के भाई ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ जान बुझ कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया$ मौके पर पार्टी के जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी तिवारी, आजसू जिला सचिव आशीष नामता, आजसू छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक, चंद्रेश्वर पांडेय, शंभू शरण मौजूद रहे।