एसीसी कैडेट्स ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति
जमशेदपुर (ब्यूरो): गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में आज एनसीसी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमशेदपुर के सिटी एसपी के विजय शंकर थे। उन्होंने कहा कि एबीएम कॉलेज में आकर अपने कॉलेज के दिनों की याद ताजा हो गई। उन्होंने कहा कि कॉलेज टाइम के दौरान वे भी एनसीसी कैडेट थे और वहीं से उन्हें अनुशासन के साथ जीवन को जीने की सीख मिली। इसके बाद ही उन्होंने देश के सबसे बड़े सिविल सेवा को क्वालिफाई करने की ठान ली। कहा कि कई असफलताओं के बावजूद हार नहीं मानी और आईपीएस की परीक्षा को पास किया।नेतृत्व भावना का विकास करें
उन्होंने कहा कि कॉलेज के बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में शामिल होना चाहिए और अपने अंदर एक नेतृत्व की भावना का विकास करना चाहिए। इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों के द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एनसीसी कैडेटों के द्वारा एक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका मुख्य अतिथि ने अवलोकन किया।दिया गया सम्मान
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मुदिता चंद्रा ने कहा कि महाविद्यालय के एनसीसी के छात्रों ने अपनी हुनर के आधार पर एनसीसी की कई गतिविधियों में शामिल होकर इस महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। सभी एनसीसी कैडेट्स और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि और महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मुदिता चंद्रा द्वारा सम्मानित किया गया। इनकी रही मौजूदगी इस अवसर पर डॉक्टर बीएन ओझा, डॉक्टर टी पांडे, डॉक्टर जेपी नारायण, डॉक्टर बीपी महारथा, प्रो बी पाहन, प्रो डी द्विवेदी, डॉ बीबी भुइंया, डॉ अनुभा जायसवाल, डॉ सोनम वर्मा, डॉ ज्ञानती प्रसाद, प्रो नवनीत कुमार सिंह, प्रो नफीसा खातून, प्रो प्रिया सिंह, प्रो उपेंद्र कुमार राणा, प्रो यूके उपाध्याय, प्रो नीलम कुमारी, प्रो भावेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी कैडेट अनीक सरकार और अंजली कुमारी और धन्यवाद ज्ञापन डॉ अवध बिहारी पुरान ने किया।