नक्सलियों का मददगार धराया
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के जंगलों में बसे नक्सलियों को आवश्यक सामग्री व बैनर लेकर पहुंचाने रेंगड़ा गांव जा रहे व्यक्ति को टोंटो थाना पुलिस ने धर दबोचा। पकड़ा गया व्यक्ति पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो प्रखंड के रेंगड़ा गांव का गोमिया कोड़ा (22 वर्ष) है। टोंटो थाना प्रभारी सागेन मुर्मू ने बताया कि बुधवार को पुलिस अधीक्षक अजय ¨लडा को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति चाईबासा से रेंगड़ा गांव जा रही मिनी सुपर बस जेएच05एएच-1558 में सवार होकर नक्सलियों के लिए आवश्यक सामग्री व बैनर लेकर रेंगड़ा गांव जा रहा है। पुलिस अधीक्षक की सूचना पर टोंटो थाना पुलिस एक्शन में आ गई। इस क्रम में रेंगड़ा गांव स्थित रेंगड़ा के पास एक व्यक्ति को बस से सामान के साथ उतरते हुए पकड़ा गया। पकड़ाए गए व्यक्ति से नाम पूछने पर गोमिया कोड़ा बताया। साथ ही बरामद सामान की तलाशी ली गई तो नक्सली बैनर, बैट्री, तिरपाल, सेलोटेप आदि बरामद हुआ। गोमिया कोड़ा ने पुलिस की कड़ी पूछताछ में बताया कि बरामद सभी सामान नक्सलियों का है जो चाईबासा से खरीदकर ला रहे थे। बरामद सामान को जब्त कर सूची बनायी गया और अभियुक्त गोमिया कोड़ा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
बैंक की स्लीप बरामदनक्सली समर्थक गोमिया कोड़ा के पास से पुलिस ने चाईबासा स्थित बंधन बैंक की एक डिपाजिट स्लिप भी बरामद की है। इस स्लिप के जरिये खाता संख्या 502100204155031 में 8 हजार रुपये जमा किये गये हैं। यह खाता किसका है, पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है। गिरफ्तारी में पुलिस अवर निरीक्षक रवि नारायण झा, हवलदार दिलीप सोरेन, आरक्षी अरिवंद कुजूर, आरक्षी गणेश प्रसाद, आरक्षी ललित केरोबीन बाड़ा व आरक्षी पंचम ¨मज शामिल थे।
बरामद सामानों की सूची - नीला रंग का प्लास्टिक तिरपाल 7.14 मीटर व 5.16 मीटर का दो पीस - काला रंग का बैग जिसमें भूरा रंग का लगभग दो इंच चौड़ाई वाला सेलोटेप 5 पीस, लगभग आधा इंच चौड़ाई परदर्शी सेलोटेप 12 पीस, 12 बोल्ट की 3 बैट्री, काला रंग का कपड़ा सिलने वाला धागा 12 पीस, 21 नंबर सुई 15 पीस, नक्सली बैनर। - सफेद रंग का टच स्क्रीन मोबाइल बिना सिम का, 35 हजार 300 रुपये नकद, राशन सूची, तार, कटर पटाखा सहित कुल आठ सामानों की सूची।