नौ महिलाओं ने उपवास रख किया कलश स्थापना


जमशेदपुर (ब्यूरो) : मानगो एनएच 33 बिग बाजार के सामने स्थित आशियाना अनंतारा सोसाइटी में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा में आज पहले दिन कलश स्थापना के साथ अनुष्ठान आरंभ हुआ$ आशियाना अनंतारा सोसाइटी दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया नवरात्र के पहले दिन से ही सोसायटी में रहने वाली ग्यारह महिलाओं के द्वारा पूरे नौ दिन फलाहार कर पूरे विधि विधान से कलश स्थापना कर मंत्र उच्चारण के साथ पूजा किया जाता है$ पंचमी को होगा उद्घाटन


सुबह और शाम दोनों समय पाठ होने के बाद मां की आरती होती है जिसमें सोसायटी के सभी लोग शामिल होते हैं$ पंचमी के दिन पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन होगा$ गौरतलब है कि यहां महा षष्ठी से लेकर विजयादशमी की रात तक सामूहिक प्रसाद और भोजन की व्यवस्था रहती है$ इसी तरह महानवमी के दिन डांडिया नाइट का आयोजन किया जाता है साथ ही महा अष्टमी के दिन महिलाओं के द्वारा देवी दुर्गा के नौ रूप धारण करके पूरी कथा का जीवंत प्रदर्शन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहता है$ सुबह चार बजे से तैयारी

सोसायटी के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा सोसायटी के रहने वाली महिलाएं प्रात: 4 बजे से ही पूरे प्रांगण और पंडाल की सफाई स्वयं करती है। इस दौरान मुख्य रूप से विकास सिंह, निशा सिंह, प्रतिभा मिश्रा, गीता मेंथी, संगीता देवी, संयुक्ता कुमारी, सिमि देवी, सुनीता, माला देवी, नीतू, चंचल, शुभालक्ष्मी, पूनम देवी सामूहिक फलाहार में पूजा कर रही हैं।

Posted By: Inextlive