jamshedpur election news 2024 : नवल टाटा हॉकी अकादमी ने जीता चैंपियन का खिताब
जमशेदपुर (ब्यूरो): पहली हॉकी रांची लीग पुरुष और महिला, 2024 की शुरुआत 20 अप्रैल को हुई, जिसका समापन 2 जून को मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में हुआ। रांची में आयोजित पहली हॉकी रांची लीग में हॉकी के प्रति जज्बा नजर आया। लीग में राज्य भर से कई प्रतिभाशाली पुरुष और महिला टीमों ने भाग लिया। इनमें से प्रत्येक ने मैदान पर वर्चस्व के लिए होड़ लगाई। पुरुष लीग में हॉकी गुमला, एनटीएचए जमशेदपुर, सिनी खूंटी, जादू अखाड़ा खूंटी, रेलवे, बापू क्लब, झारखंड 11 आदि टीमें शामिल थीं। एनटीएचए का पहला मैच 21 अप्रैल को टीम जादू अखाड़ा खूंटी के खिलाफ खेला गया।किया पराजित
टीम एनटीएचए ने टीम जादू अखाड़ा को 11-0 के स्कोर-लाइन से पराजित कर दिया। सिनी के खिलाफ दूसरे मुकाबले में, टीम ने 8-0 से जीत हासिल करते हुए महत्वपूर्ण जीत हासिल की। भीषण गर्मी के के बावजूद 14 खिलाडिय़ों के दल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। नवीन केरकेट्टा, प्रदीप, तुषार परमार और मो जैद ने प्रभावशाली कौशल के साथ खेलते हुए क्रमश: 3, 2, 2 और 1 गोल किए।
12 मई को, टीम एनटीएचए ने अपना तीसरा मैच खेला और टीम हुलहुंडू ब्रदर्स के खिलाफ 9-0 से शानदार जीत हासिल की। मंगरा, दिलबर और दीपक ने 2-2 गोल किए, जबकि सुखनाथ, साइमन और प्रदीप ने एक-एक गोल किया। शानदार टीमवर्क 19 मई को खिलाडिय़ों ने चौथे रांची लीग मैच में शानदार टीमवर्क और निपुणता का प्रदर्शन किया। टीम झारखंड 11 को 2-0 से हरा दिया। कैडेट साइमन बोदरा ने दोनों गोल किए। इसके बाद पांचवें दिन एनटीएचए टीम ने पांचवें दिन गुमला टीम के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल की।हॉकी रांची लीग के मैच में कैडेट कुणाल यादव ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल किया और कैडेट जयमाशी टूटी ने एक और गोल किया। टीम एनटीएचए की इस जीत से सेमीफाइनल का रास्ता साफ हो गया।यादगार जीत दर्ज इस मैच में, टीम ने सेमीफाइनल में टीम फगुवा ङ्गढ्ढ के खिलाफ 6-0 से यादगार जीत दर्ज की। साइमन बोदरा के पेनल्टी कॉर्नर से गोल, उसके बाद दीपक के दोहरे गोल और सेम मुंडा के पेनाल्टी कॉर्नर से गोल ने उन्हें बढ़त दिला दी। एडिसन और दिलबर के गोल ने फाइनल में जगह पक्की कर दी, जिससे खिलाडिय़ों में उत्साह का माहौल है.रोमांचक फाइनल मुकाबले में, नवल टाटा हॉकी अकादमी की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में बापू क्लब को हरा दिया। इनकी रही मौजूदगी
2 जून को आयोजित समापन समारोह में हॉकी झारखंड के अध्यक्ष और हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह, एशियाई हॉकी महासंघ के उपाध्यक्ष और नवल टाटा हॉकी अकादमी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर गुरमीत सिंह राव मौजूद रहे।