राष्ट्रीय पोषण माह जागरूकता रैली निकाली
जमशेदपुर(ब्यूरो)। पूर्वी सिंहभूम जिले में 1 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर गोलमुरी-सह-जुगसलाई प्रखंड में आयोजित पोषण रैली निकाल राष्ट्रीय पोषण माह 2022 की शुरुआत की गई। इसकी शुरुआत प्रमुख, मुखिया तथा अन्य जनप्रतिनिधि, सिविल सर्जन एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह 2022 अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम जिला में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण माह-2022 के कैलेंडर के अनुरूप विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय पोषण माह एक सितंबर से शुरू है। इसके अंतर्गत कुपोषण के प्रति जागरूकता लाने एवं उचित पोषाहार के प्रति विभिन्न स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जाना है। इस मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर ने कहा कि बच्चों के पोषण के साथ महिलाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है। कहा कि कुपोषण के खिलाफ जनता के सहयोग से जंग लड़ी जाएगी। गर्भवती महिलाओं एवं नवजात बच्चों की आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। जागरूकता रैली में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षक तथा गोलमुरी-सह-जुगसलाई प्रखंड अंतर्गत कार्यरत सभी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया, एएनएम मौजूद रहे।अल-कबीर पॉलिटेक्निक में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू
आज अल-कबीर पॉलिटेक्निक परिसर में स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें संस्थान के प्राचार्य, शिक्षक, गैर शिक्षाकर्मी एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। संस्थान के वरिष्ठ सुरक्षाकर्मी देवीराम भंडारी एवं रामबहादुर ने उपस्थित समूह को स्वच्छता शपथ दिलवाई। प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने स्वच्छता के महत्व को समझने और जीवन में अमल में लाने का आग्रह किया। साथ ही विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से हाथ धोकर खुद की स्वास्थ्य सुरक्षा में हाथ धुलाई के महत्व को उजागर किया।15 तक अभियानस्वच्छता पखवाड़ा के तहत संस्थान के पुस्तकालय में 1 से 15 सितंबर तक संस्थान के सदस्यों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया है। मुख्य द्वार के सामने नो पार्किंग जोन में अनावश्यक रूप से गाडिय़ों को खड़े करने पर प्रतिरोध जताने के लिए शिक्षाविदों ने जिम्मेदारी लेते हुए सुबह 8.30 बजे से गाडिय़ों को सुरक्षित जगह में रखवाने का अभियान चलाया। स्वच्छता पखवाड़ा-2022 के सभी कार्यक्रमों का आयोजन संस्थान के हाउस-कीपिंग कमेटी (स्वच्छता-दूत समिति) के तत्वाधान में किया जा रहा है।