कॉइन कलेक्टर्स क्लब द्वारा 5 से 7 जनवरी तक साकची स्थित बंगाल क्लब में 29वीं राष्ट्रीय सिक्का प्रदर्शनी जैमकॉइन 2024 का आयोजन किया जा रहा है.


सरायकेला (ब्यूरो): प्रदर्शनी सुबद 10 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेगी। जैमकॉइन 2024 का उदघाटन 5 जनवरी को होगा। आयोजकों ने बताया कि प्रदर्शनी का आयोजन वर्ष 1996 से लगाया किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में शहरवासी और छात्र निशुल्क भ्रमण कर सकेंगे। इस दौरान क्लब के सदस्यों के साथ ही विभिन्न स्कूलों के छात्र भी प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल तक की थीम पर आधारित अपने सिक्कों और मुद्राओं का प्रदर्शन करेंगे। किया जाएगा पुरस्कृत


प्रदर्शनी के दौरान 6 जनवरी की दोपहर 3 बजे से विद्यार्थियों के लिए मुद्राशास्त्र पर एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन होगा। स्कूल सिक्का प्रदर्शन, स्कूल क्विज और क्लब सदस्यों के सिक्का और मुद्रा प्रदर्शन की श्रेणियों में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष 15 से अधिक स्कूलों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके साथ ही 20 से अधिक सदस्य अपने सिक्कों और मुद्राओं का प्रदर्शन करेंगे, साथ ही 15 से अधिक डीलर भी प्रदर्शनी में शामिल होंगे। शिविर 7 और 8 को

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 7 एवं 8 जनवरी 2024 को साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन (आम बागान मैदान के पास) में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दोनों दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। जरूरतमंदों को इसका लाभ दिलाने हेतु शाखा की महिलाओं ने गुरूवार को नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का पोस्टर लांच किया। साकची श्री अग्रसेन भवन में पोस्टर लांच के दौरान इस कार्यक्रम की संयोजक उषा चौधरी एवं खुशबू कांवटिया ने बताया कि श्री भगवान महावीर विकालांग सहायता समिति के सहयोग से इस नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन हो रहा है। मौके पर शाखा अध्यक्ष निशा सिंघल ने बताया कि इस शिविर का लाभ लेने वाला दिव्यांग बिना किसी सहारे के चल सकता है, पहाड़ पर भी चढ़ सकता है, साइकिल चला सकता है, नृत्य कर सकता है और खेत में काम कर सकता है।

Posted By: Inextlive