सरायकेला-खरसावां जिले के चौका थाना क्षेत्र के कुरली गांव में ऑनलाइन ट्रेडिंग के एडिक्ट पति ने की पत्नी और दूधमुंहे बेटे की हत्या की


जमशेदपुर (ब्यूरो): ऑनलाइन ट्रेडिंग की लत एक और परिवार को तबाह कर गई। जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के चौका थाना क्षेत्र के कुरली गांव में एक पति ने ऑनलाइन ट्रेडिंग की लत को रोकने पर पहले अपनी पत्नी और फिर अपने दो वर्षीय बेटे की हत्या कर दी.वैसे आरोपी अशोक महतो घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। मृतकों की पहचान मधुमिता महतो (26) और उनके बेटे रोहित महतो (2) के रूप में हुई है। सुबह खुला वारदात का राजघटना रविवार देर रात की बताई जाती है। सोमवार सुबह जब ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले अशोक के पिता विजय महतो, जो रिटायर्ड टीचर हैं, ऊपर के फ्लोर पर पहुंचे, तो उन्होंने घर का दरवाजा खुला पाया। अंदर देखा तो मधुमिता और रोहित के शव खून से लथपथ पड़े थे। अशोक घर में कोई नहीं था।ऑनलाइन ट्रेडिंग का बढ़ता जुनून


पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, अशोक ऑनलाइन ट्रेडिंग का एडिक्ट था। वह अक्सर लोगों से पैसे उधार लेकर ट्रेडिंग में लगाता था और उन्हें ब्याज समेत लौटाता भी था। हाल ही में उसने अपनी पत्नी से भी महिला समिति द्वारा मिले 2 लाख रुपये मांगे थे। विवाद बना जानलेवा

रविवार की रात इसी मुद्दे पर पति-पत्नी के बीच तीखी बहस हुई। गुस्से में आकर अशोक ने पत्नी और बेटे की हत्या कर दी। स्थानीय लोग बताते हैं कि अशोक का ट्रेडिंग की ओर इतना झुकाव था कि वह दिन-रात केवल ट्रेडिंग में लगा रहता था। पुलिस जुटी है आरोपी की तलाश मेंघटना के बाद से अशोक फरार है। पुलिस ने इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है और उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार, अशोक ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के चलते कई लोगों से उधार ले रखा था और उनके पैसे भी लौटाए, लेकिन यह लत उसके लिए जानलेवा साबित हुई। ऑनलाइन ट्रेडिंग : बढ़ती लत, बढ़ता खतरायह घटना ऑनलाइन ट्रेडिंग की खतरनाक लत को उजागर करती है। ऐसे हादसे इस बात का संकेत हैं कि ऑनलाइन ट्रेडिंग पर नियंत्रण के लिए सख्त नियम-कानून की जरूरत है।

Posted By: Inextlive