कदमा-सोनारी में 10 करोड़ से बनेगा मल्टी स्टोरी वेंडिंग जोन
जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत दुकान चलाने वाले फुटपाथी दुकानदारों के लिए खुशखबरी है। दुकानदारों के लिए जमशेदपुर अक्षेस की ओर से 13 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से छह स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाए जा रहे हैं। सबसे बड़ी मल्टी स्टोरी जी प्लस टू बिल्डिंग कदमा व सोनारी में 10 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी। जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि कदमा में 0.55 एकड़ टाटा लीज के अंतर्गत गुदरी बाजार तथा सोनारी में 0.74 एकड़ सैरात भूमि सोनारी गुदरी बाजार में जहां 55 डिसमील या उससे अधिक की जमीन पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग जी प्लस टू वेंडिंग मार्केट 10 करोड़ की लागत से बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। सोनारी एरोड्रम के पास टाटा लीज के अंतर्गत एरोड्रम बाजार में तथा धतकीडीह सैरात भूमि के अंतर्गत बीफ स्टॉल जो बंद हो चुके हैं, वहां नगर विकास विभाग द्वारा 55 डिसमील जमीन से कम वाले भूमि पर ग्राउंड फ्लोर वेंडिंग मार्केट दो करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे। विशेष पदाधिकारी ने बताया कि साकची जुबली पार्क गेट नंबर एक के पास 0.27 एकड़ जमीन जिसे अपेंडिक्स बी से सी के लिए प्रस्तावित भूमि सुधार उप समाहर्ता धालभूम जमशेदपुर को समर्पित किया गया है। इस जगह पर एक करोड़ 36 लाख 89 हजार रुपये की तकनीकी स्वीकृति एवं प्राक्कलन के अनुसार राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध की गयी है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि गोलमुरी एबीएम कालेज के पास 88 दुकान तैयार की गई है। इसमें फुटपाथ दुकानदारों को आवंटन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त भालूबासा चौक के पास 53 दुकान तैयार किया जा रहा है।