आरवीएस एकेडमी में &फ्रेशर डे& का आयोजन किया गया.


जमशेदपुर (ब्यूरो): मानगो डिमना रोड स्थित आरवीएस एकेडमी में 11वीं कक्षा में नामांकित विद्यार्थियों के लिए &फ्रेशर डे& का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधक बिन्दा सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर कई रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। बच्चों ने रैंप वॉक भी किया। विभिन्न गतिविधियों और प्रश्नोत्तरी के आधार पर सूरज तिवारी को मिस्टर फ्रेशर एवं छात्रा अवंतिका गिरी को मिस फ्रेशर घोषित किया। विद्यालय प्रबंधक बिन्दा सिंह ने क्रमश: मिस्टर और मिस फ्रेशर को क्वसैश एवं क्राउन पहनाया। इनकी रही मौजूदगी मौके पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, कार्यकारी समिति के सदस्य शक्ति सिंह, प्राचार्य वीशा मोहिन्द्रा, उप प्राचार्य अनीता तिवारी सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन 12वीं की छात्रा शीतल और 12वीं की ही सानिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया। हर्षदीप को निशानेबाजी में मिला गोल्ड
उधर, काशीडीह निवासी निशानेबाज हर्षदीप सिंह ने राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीत कर जमशेदपुर का नाम रोशन किया है। हर्षदीप की सफलता पर सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने बधाई देते हुए उसे खेलों का भविष्य बताया है। अपने पंजाब प्रवास के दौरान प्रधान भगवान सिंह ने हर्षदीप सिंह के उज्ज्वल भविष्य के कामना करते हुए उसे जमशेदपुर और सिखों का गौरव बताया है। उन्होंने सीजीपीसी द्वारा सिख निशानेबाज का सम्मान करने की भी घोषणा की है। गौरतलब है कि 20 वर्षीय काशीडीह लाइन नंबर 15 निवासी सरदार गुरमीत सिंह और रविंदर कौर के पुत्र हर्षदीप सिंह ने रांची स्थित राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में पॉइंट टू टू ओपन साइट स्टैंडिंग 25 मीटर व 10 मीटर स्टैंडिंग एयर राइफल पीप साइट वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता रांची के खेलगांव में जून 28 से जुलाई एक तक आयोजित की गयी थी।

Posted By: Inextlive