jamshedpur news 2023 : आदित्यपुर में मृतक के परिजनों से मिली सांसद गीता कोड़ा
सरायकेला (ब्यूरो): नव वर्ष के पहले दिन सडक़ दुर्घटना में मृतकों के प्रति संवेदना जताने सांसद गीता कोड़ा गुरुवार को आदित्यपुर पहुंची। सांसद आदित्यपुर स्थित बाबा आश्रम कॉलोनी में सभी छह मृतकों के घर पहुंची और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। सांसद गीता कोड़ा ने सडक़ दुर्घटना में मारे गए युवाओं के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया। कहा कि सरकारी स्तर पर प्रावधान के तहत जो भी मुआवजा होगा, उसे मृतक के परिजनों को दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा सांसद ने निजी स्तर पर भी सहायता प्रदान किए जाने की बात कही। गीता कोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार समेत परिवहन विभाग को पर्व त्योहारों के दौरान विशेष तौर पर चौकसी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को बेहतर परिवहन व्यवस्था स्थापित करने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए, ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी आए।इनकी रही मौजूदगी
इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार, सांसद प्रतिनिधि जगदीश नारायण चौबे, सुरेश धारी, समरेंद्र नाथ तिवारी, मोनू झा, रमेश बालमुचू, मीरा तिवारी, राहुल यादव, कुणाल राय, वैजयंती बारी, रानी कलुंडिया आदि उपस्थित थीं।प्रांतीय सम्मेलन 6 और 7 को रांची में
झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (त्रिपाठी) का प्रांतीय सम्मेलन आगामी 6 एवं 7 जनवरी 2024 को रांची स्थित पुराना विधानसभा क्लब में आय़ोजित किया गया है। इसमें कोल्हान प्रमंडल से 300 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस हेतु प्रांतीय अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, प्रांतीय संयुक्त सचिव प्रणव शंकर एवं जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार सिन्हा के नेतृत्व में कर्मचारियों का जत्था आगामी छह जनवरी की सुबह रांची के लिए रवाना होगा। प्रांतीय सम्मेलन में कर्मचारियों के समस्या एवं उसके समाधान पर विचार मंथन होगा। इसके साथ ही अग्रिम सत्र के लिए पदाधिकारियों का चुनाव भी होगा, जबकि सम्मेलन का उद्घाटन रा'य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन एवं पेयजल और स्व'छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर करेंगे।