सूबे के आपदा प्रबंधन एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आस्था के महापर्व छठ पूजा के तैयारी को लेकर आज विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया


जमशेदपुर (ब्यूरो): श्री गुप्ता ने अधिकारियों को प्रत्येक छठ घाट पर गोताखोरों के टीम की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, ताकि विपरीत परिस्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान की जा सके। इसके लिए उन्होंने स्थानीय गोताखोरों और टाटा स्टील से सहयोग लेने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने घाटों पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा है। विद्युत निर्बाध रूप से बहाल होबन्ना गुप्ता ने अधिकारियों को और विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों को छठ घाट पर बेहतर विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आने जाने वाले मार्गो, बस्तियों और कॉलोनियों में विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए उन्होंने जिम्मेदारी तय करने को भी कहा। अस्थायी चेंजिंग रूम की व्यवस्था करें
श्री गुप्ता ने अघ्र्य देने के पहले और बाद में महिलाओं को कपड़े बदलने में असुविधा न हो इसके लिए अस्थायी तौर पर चेंजिंग रूम का निर्माण कराने को भी कहा। जाम की स्थिति न होइसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आवागमन के दौरान जाम की स्थिति न उत्पन्न हो इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की जरूरत बताई है। उन्होंने बेहतर तरीके से पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत करने का निर्देश दिया है।


नजर रखने की जरूरत उन्होंने कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी चीजों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने और किसी भी समस्या का त्वरित समाधान करने को कहा। श्री गुप्ता ने कहा कि वे खुद भी प्रत्येक घाट की मॉनिटरिंग करते रहेंगे।

Posted By: Inextlive