संघ ने समस्याओं के समाधान करने का आग्रह किया


जमशेदपुर (ब्यूरो)। अपनी मांगों को लेकर शिक्षक संघ द्वारा आंदोलन किया गया जा रहा है। संघ द्वारा प्रस्तावित द्वितीय चरण के आंदोलन के तहत आज जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता से संघ की पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई ने मिलकर 4 सूत्री मांगपत्र सौंपा।इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने सारी बातों को सुनने के बाद तत्काल शिक्षा सचिव के रवि कुमार से सभी चारों बिंदुओं पर बात कर शीघ्र समस्या के समाधान का निर्देश दिया। गैर शक्षणिक कार्य होंगे कमशिक्षा सचिव ने एमएसीपी के मामले को शीघ्र देखने की बात कही। अत्यधिक विभागीय एवं गैर शैक्षणिक कार्य, जिस पर संघ को आपत्ति है, उसे शीघ्र दूर करने को कहा गया। साथ ही कहा गया कि शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है।


अंतर जिला स्थानांतरण की जटिल प्रक्रिया के संबंध में शिक्षा सचिव ने इस पर वे संज्ञान लेते हुए शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल से होगी वात्र्तावहीं वेतन विसंगति से संबंधित मांग पर बन्ना गुप्ता ने शिक्षा सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि संघ के चारों बिंदुओं पर वार्ता हेतु संघ के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर शीघ्र समस्या का समाधान करने की बात कही।

इस दौरान सुनील कुमार, सरोज कुमार लेंका, संजय कुमार, अनिल प्रसाद, संजय केसरी, ओम प्रकाश सिंह, भूरका बयार बेसरा, अजम्बर सिंह सरदार, आशुतोष कुमार, अरुण ठाकुर, सुनील कुमार यादव, माधिया सोरेन, अरुण झा, सुनील कुमार सिंह, सुनील कुमार वर्मा, त्रिभुवन मिश्रा, मनोज कुमार, शशिभूषण मेहता, श्रीमती बूटा अर्चना आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive