मजदूर नेता माइकल जॉन की जयंती मनाई
जमशेदपुर (ब्यूरो): मौके पर महामंत्री आर के सिंह के साथ सभी ऑफिस बेयरर, कमेटि मेंबर, एक्टिव मेंबर और आर के सिंह फैंस क्लब ने माइकल जॉन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। महामंत्री आर के सिंह ने कहा कि माइकल जॉन की जयंती के अवसर पर हम सब को उनके किये हुए कार्यो को याद करते हुए मजदूर और कंपनी के लिए समर्पित होकर काम करना चाहिए। इसके बाद सभी लोग माइकल जॉन के समाधि स्थल पर गए और बाद में उनके घर जा कर उनके परिजनों से मिल कर तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। इस क्रम में हर साल की तरह इस साल भी दिन के 12 बजे महामंत्री समेत सभी लोग साकची स्थित आशीर्वाद भवन (ओल्ड ऐज होम) पहुंचे और बुजुर्गों से भेंट कर उनके लिए दिन के भोजन की व्यवस्था की।उप मुखिया को दी श्रद्धांजलि
उप मुखिया संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुनील गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल घाघीडीह मध्य पंचायत के उप मुखिया मिर्जा मुर्मू के अंतिम संस्कार में बागबेड़ा रानीडीह के टीका टोला स्थित उनके पैतृक आवास पर पहुंचा। सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। परिवहन मंत्री चंपई सोरेन भी दिवंगत उप मुखिया के आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी और शोक-संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। इनके अलावे जिला परिषद सदस्य सुदीप्तो डे ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान उप मुखिया सुनील गुप्ता ने परिवहन मंत्री चंपई सोरेन से खासमहल स्थित सदर अस्पताल की लापरवाही से मृतक उप मुखिया के अचानक गायब हो जाने और पार्क से मृत हालात में मिलने के मामले की उच स्तरीय जांच करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल के डॉक्टर, नर्स, पदाधिकारी, कर्मचारी, गार्ड मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते तो शायद यह घटना नहीं घटती। वहीं दूसरी तरफ खासमहल स्थित सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ए। के। लाल के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को पांच सूत्री मांग पत्र सौंप कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है, ताकि घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके। इस दौरान जिला परिषद सुदीप्तो डे उर्फ राणा डे, उप मुखिया सुनील गुप्ता, राकेश चौबे, कुमोद यादव, मुखिया सविता मुर्मू, मायावती टूडू, जमुना हांसदा सहित कई पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।