एमजीएम की इंसीनरेटर मशीन 2 महीनों से खराब
जमशेदपुर (ब्यूरो): एमजीएम अस्पताल से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट का सही तरीके से निष्पादन न होने के कारण यहां कचरों का अंबार लग जा रहा है, जिससे काफी परेशानी हो रही है। इन कचरों के कारण प्रदूषण की भी संभावना बनी हुई है। बावजूद इसके मशीन खराब होने के कारण समय पर कचरे का निष्पादन नहीं हो पा रहा है। मेडिकल वेस्ट का निष्पादन इंसीनरेटर से होता है और एमजीएम अस्पताल का इंसीनरेटर पिछले 2 माह से खराब है। इस कारण यहां समय पर कचरे का निष्पादन नहीं हो पा रहा है। इधर सफाई कर्मियों का कहना है कि इंसीनरेटर पिछले 6 माह से खराब है। कचरे को रामगढ़ ले जाकर किया जाता है निष्पादित
इंसीनरेटर के खराब होने के कारण एमजीएम अस्पताल प्रबंधन द्वारा रामगढ़ की एक संस्था से टाइअप किया गया है। ऐसे में संस्था द्वारा समय-समय पर यहां इक_ा मेडिकल वेस्ट को वहां ले जाकर निष्पादित किया जाता है। चूंकि लगातार इसका निष्पादन नहीं होता, इस कारण यहां कचरे का अंबार लग जाता है, जिससे काफी परेशानी भी होती है।लग गया है मेडिकल वेस्ट का अंबार
इंसीनरेटर के खराब होने के कारण वहां प्लास्टिक में कचरे को पैक कर रखा गया है, जिससे वहां कचरे का अंबार लग गया है। इन कचरों के यहां इक_ा रहने के कारण संक्रमण की भी संभावना बनी हुई है, लेकिन इंसीनरेटर को जल्द दुरुस्त करने की दिशा में तेजी नहीं आ रही है। पहले भी कई बार हो चुका है खराबएमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ। नकुल चौधरी कहते हैं कि विगत 2 माह से इंसीनरेटर बंद पड़ा है। बताते हैं कि पूर्व में भी यह दो-तीन बार खराब हुआ था, जिसे ठीक करा लिया गया, लेकिन इस बार लंबे समय तक यह खराब पड़ा हुआ है। छठ पूजा के बाद इसे दुरुस्त करने की बात कही जा रही है। छठ पर्व भी अब समाप्त हो गया है और अब देखना है कि यह मशीन कब दुरुस्त होता है। सिनी के इंसिनरेटर से एमओयू का चल रहा प्रयास
एमजीएम उपाधीक्षक डॉ। नकुल चौधरी कहते हैं कि सप्ताह में दो से तीन बार एमजीएम अस्पताल से मेडिकल वेस्ट का उठाव किया जा रहा है। हालांकि सिनी स्थित इंसिनरेटर से एमओयू का प्रयास चल रहा है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। इससे अस्पताल के इंसिनरेटर के खराब होने की स्थिति में सुविधा होगी और नजदीक होने के कारण कचरे की ढुलाई में भी विलंब नहीं होगा। दो महीने से इंसीनरेटर खराब है। अभी हमने रामगढ़ के इंसीनरेटर से संपर्क किया है। अभी वहां बायो मेडिकल वेस्ट भेजा रहा है। अस्पताल के खराब इंसीनरेटर के मरम्मत की प्रक्रिया चल रही है। कंपनी के इंजीनियर ने छठ के बाद का समय दिया है। इसके बाद इसे चालू किया जाएगा। इस बीच सिनी में जो इंसीनरेटर लगा है, उसके साथ एमओयू की बात चल रही है। डॉ। नकुल चौधरी, उपाधीक्षक, एमजीएम