कार्रवाई नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

जमशेदपुर (ब्यूरो) : टेल्को थाना अंतर्गत बारीनगर में प्रतिबंधित गौ मांस की तस्करी और बूचडख़ाने में गौ हत्या के मामले में आक्रोश व्यक्त करते हुए हिंदूवादी संगठनों ने संयुक्त तौर पर विरोध दर्ज कराया। मंगलवार को उपायुक्त सहित वरीय पुलिस अधीक्षक सहित अनुमंडल पदाधिकारी को आठ प्रमुख बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा गया। मामले में 10 नवंबर तक कार्रवाई करने का आग्रह किया गया। हिंदूवादी संगठनों ने ऐलान किया की सभी बिंदुओं पर कार्रवाई न होने के पर आंदोलन किया जाएगा।
स्थिति से कराया अवगत
उपायुक्त की अनुपस्थिति में प्रतिनिधिमंडल मंडल ने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल सहित एडीसी सौरव सिन्हा से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। अधिकारियों ने विषय को संवेदनशील बताते हुए जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया। वहीं खडंगाझार विकास मैदान बजरंग अखाड़ा समिति के प्रमुख अंकित आनंद ने कहा कि हिंदू बहुसंख्यक समाज सहिष्णु है, इसका नाजायज फ़ायदा उठाकर समुदाय विशेष के लोग लगातार भावनाएं आहत करने का कार्य कर रहे हैं।
मांग का समर्थन
हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, विहिप के मुन्ना दूबे ने भी विषय पर शीघ्र कार्रवाई के मांग का समर्थन किया। ज्ञापन सौंपने वालों में विशेष रूप से अंकित आनंद, पंकज मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह, विनीत जायसवाल, मुन्ना दूबे, पिंटू कुमार, विक्रम कुमार, डी। टीवी। प्रसाद, जयनारायण सिंह, बिक्रम गोराई, सोनू सोरेन, नितेश कुमार, अंकित सिंह, एम। साई पद्मजा, सुमित सिंह, राहुल मोदक सहित अन्य मौजूद थे।
ये हैं मांगें

- बूचडख़ानों को बुलडोजर से जमींदोज किये जाएं।

- धुआं कॉलोनी में पुलिस टीओपी का निर्माण।

- गौ तस्करी एवं गौ हत्या में संलिप्त लोगों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई।

- न्यू बारीनगर के विस्तारीकरण की जांच एवं अतिक्रमित ढांचों के विरुद्ध कार्रवाई।

- टेल्को थाना स्तरीय एवं केंद्रीय शांति समिति को भंग कर नये सिरे से पुनर्गठन।

- संवेदनशील क्षेत्रों एवं मंदिरों की सुरक्षा निमित्त सीसीटीवी की व्यवस्था।

- हिंदू बहुल क्षेत्रों से निकाले गये नई और अवैध सड़कों को शीघ्र बंद किये जाएं।

- वायरल वीडियो के आधार पर बूचडख़ानों के संचालकों एवं खरीदारों को चिन्हित कर एफआईआर सुनिश्चित करने की कार्रवाई।

Posted By: Inextlive