JAMSHEDPUR: नेशनल स्टूडेंट्स ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) की ओर से को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज एडमिशन कमेटी के चेयरमैन सह जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ। वीके सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें जमशेदपुर लॉ कॉलेज के नामांकन प्रक्रिया गलत होने का आरोप लगाया गया है। उसमें मिनिमम पास मा‌र्क्स नहीं रखा गया है। आरक्षण वर्ग के विद्यार्थियों का जिसका छह नंबर आया है उनका भी सामान्य वर्ग में प्रवेश लिया जा रहा है। जबकि सामान्य वर्ग के 50 से 55 नंबर लाने वालों का सूची में नाम नहीं है। कम नंबर वाले छात्रों का नाम सामान्य वर्ग की श्रेणी में रखना गलत है। गौरतलब है कि प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा ली गई थी। एनएसयूआइ के छात्रों ने आरोप लगाया कि कोल्हान विश्वविद्यालय ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान मिनिमम पास मा‌र्क्स का ध्यान नहीं रखा। इस नामांकन प्रक्रिया को रद करते हुए नए सिरे से मेरिट लिस्ट बनाई जाये। ज्ञापन देने में कमल अग्रवाल, सरोज पात्रा, अमर तिवारी, प्रियंका सिंह, नेहा मिश्रा, नूर आफरीन, समीर तिर्की एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

लॉ में एडमिशन आज से

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में नामांकन को मेरिट लिस्ट का प्रकाशन गुरुवार को कर दिया गया। इससे संबंधित सूचना कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर चस्पां कर दिया गया। वेबसाइट पर इसे अपलोड किया जा रहा है। प्रथम मेरिट लिस्ट में 93 छात्रों के नाम है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ। जितेंद्र कुमार ने बताया कि नामांकन 10 जनवरी से 20 जनवरी तक चलेगा। इसके लिए छात्रों को 20 हजार रुपये का चालान तथा अन्य कागजात जमा करने होंगे। छात्रों को एडमिशन के समय क्या-क्या लाना इसकी सूचना भी कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर चस्पां किया गया है। प्राचार्य ने बताया कि कुल 120 सीट पर नामांकन होना है। प्रथम मेरिट लिस्ट की नामांकन का समय खत्म होने के बाद दूसरी मेरिट लिस्ट का प्रकाशन किया जायेगा।

Posted By: Inextlive