साकची महिला थाना में रविवार को डालसा द्वारा घरेलू हिंसा पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया.


जमशेदपुर (ब्यूरो): इस सेमिनार में घरेलू हिंसा एवं महिलाओं का संरक्षण अधिनियम कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सेमिनार में सिविल कोर्ट जमशेदपुर के अधिवक्ता एवं डालसा के पैनल लॉयर अमित कुमार सिंह एवं विनीता सिंह द्वारा उक्त अधिनियम में वर्णित कानूनी प्रावधानों एवं पहलूओं पर गहन परिचर्चा की गई। इस दौरान बताया गया कि महिला का फिजिकल इमोशनल एवं सायक्लोजिकल टॉर्चर भी हिंसा है। सेमिनार में फैमिली कोर्ट में चलने वाले केस की स्थिति एवं उसके निष्पादन की प्रक्रिया पर भी विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही महिला अधिकार उत्पीडऩ की शिकार महिलाओं के संरक्षण से जुड़े प्रावधानों, प्रोटेक्शन अधिकारी के कार्य, महिला थाना की भूमिका, आपातकालीन परिस्थितियों में उठाये जाने वाले कदम, पुलिस का कर्तव्य, पीडि़त महिला के आश्रय एवं चिकित्सा सुविधा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। यह भी बताया गया कि घरेलू हिंसा से जुड़े मामले की सुनवाई प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में होती है। उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा अधिनियम के सेक्शन 14 में ऐसे मामलों में काउसलिंग, रि-काउंसलिंग, मीडिएशन आदि का भी प्रावधान है। सेमिनार में डीएसपी अनिमेष गुप्ता, डालसा पीएलवी नागेन्द्र कुमार, सुनीता कुमारी, लॉ इन्टर्न रोनाल्ड राफेल सहित काफी संख्या में महिला पुलिसकर्मी उपस्थित थीं।पर्यावरण दिवस पर लगी स्थायी अमृतधारा
मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा मानगो वन विभाग परिसर में स्थाई अमृतधारा की शुरूआत की गई। इसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक रवि रंजन, प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी, प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय चेतानी, विमल रिंगसिया, मुकेश देबूका, शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी द्वारा संयुक्त रूप फीता काटकर किया गया। अमृतधारा श्याम सखी परिवार की ओर से लगाया गया। मौके पर संतोष अग्रवाल, सुनीता रिंगसिया, शारदा रिंगसिया, र'जो, मंजू कांवटिया, शंकर सिंघल, सांवरमल अग्रवाल, विजय खेमका, महावीर अग्रवाल, भरत अग्रवाल, सुरेश कांवटिया, मुरारी अग्रवाल आदि मौजूद थे। आयोजन को सफल बनाने में शाखा सचिव निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलम देबूका, ममता अग्रवाल, रेखा सावा, रजनी बंसल, रुचि बंसल का योगदान रहा।

Posted By: Inextlive