छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: जिला मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा की एक आमसभा में सर्वसम्मति से महावीर प्रसाद मोदी को प्रेसिडेंट और सुरेश कांवटिया को सेक्रेटरी बनाया गया। नयी कमिटी 26 फरवरी को अपना कार्यभार संभालेगी। साकची अग्रसेन भवन में आयोजित हुई आमसभा की अध्यक्षता निर्वतमान प्रेसिडेंट ओमप्रकाश रिंगसिया ने की। उन्होंने स्वागत भाषण में चुनाव पर चर्चा करते हुए आपसी सहमति बनाये रखने का अनुरोध किया। साथ ही आमसभा में मौजूद विजय आनन्द मूनका और राजीव अग्रवाल को चुनाव पदाधिकारी नियुक्त किया गया।

एकता होना जरूरी

मौके पर अग्रवाल सम्मेलन के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट संतोष अग्रवाल, रामकृष्ण चौधरी, कमल अग्रवाल समेत समाज के कई वरिष्ठ लोगों ने निíवरोध चुनाव कराने पर जोर देते हुए कहा कि समाज के सदस्यों के बीच भाईचारा और एकता होना आवश्यक है। यह तभी हो सकता है जब समाज को आगे बढ़ाने की विचारधारा के साथ समाज के सभी लोगों को मिलाकर एक सूत्र में पिरोकर आगे बढ़ा जाए। इसके बाद आमसभा में सहमति बनाकर समाज ने एक अच्छा संदेश दिया। मौके पर ही चुनाव पदाधिकारी विजय आनन्द मूनका ने महावीर प्रसाद मोदी को इलेक्टेड ब्रांच प्रेंसिडेंट घोषित किया। इलेक्टेड अनाउंस होने के बाद आमसभा में ही मोदी ने सुरेश कांवटिया को सेक्रेटरी बनाने की घोषणा की। मारवाड़ी सम्मेलन संस्था में केवल प्रेसिडेंट का ही चुनाव होता है या फिर सर्वसम्मति से घोषणा होती है, अन्य लोगों को अपनी टीम में प्रेसिडेंट शामिल करते हैं।

इनकी रही मौजूदगी

आमसभा में प्रमुख रूप से बजरंग लाल अग्रवाल, नरेश कांवटिया, सांवरमल अग्रवाल, उमेश कांवटिया, अशोक चौधरी, सुभाष शाह, दिनेश अग्रवाल मुन्ना, बाबूलाल गर्ग, ओमप्रकाश संघी, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, छेदीलाल अग्रवाल, ओमप्रकाश झाझरिया, नरेश संघी, ओमप्रकाश मूनका, अमित अग्रवाल, सन्नी संघी, भोला चौधरी, अमित मोदी, सुनील देबूका, महेन्द्र कांवटिया, मुरारी अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive