बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना जल्द हो शुरू
जमशेदपुर (ब्यूरो): बैठक में सर्वसम्मति से जलापूर्ति योजना को यथाशीघ्र चालू करने पर चर्चा हुई। इसे लेकर जिला के उपायुक्त के मार्फत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मांग पत्र सौंपा जाएगा। इस दौरान सुबोध झा ने जलापूर्ति योजना के किए गए कार्यों की पूरी जानकारी हेतु सूचना के अधिकार के लिए अधिकृत एक कमेटी का गठन किया गया। कमेटी का संयोजक विनोद कुमार सिंह एवं सहसंयोजक रूपेश कुमार शर्मा, संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के सचिव सपन दास और प्रभादेवी को बनाया गया।करेंगे मांग
संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के महामंत्री कृष्णा चंद पात्रो ने कहा कि सभी ग्रामवासी गुरुवार को उपायुक्त को मांगपत्र सौंपकर बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को अविलंब धरातल पर उतारने की मांग करेंगे। पंचायत समिति के सदस्य प्रभा हास्दा, बाग बेडा महानगर विकास समिति महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती ऋतु सिंह, मिशन मोदी बागबेड़ा मंडल के मंडल अध्यक्ष रुपेश शर्मा, सविता टूडू ने कहा कि इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए आमरण अनशन भूख हड़ताल या जो भी करना पड़ेगा हम लोग करेंगे। इनकी रही उपस्थिति
बैठक में विनोद सिंह, सविता टूडू, प्रभा हांसदा, सिंह, विनय सिंह, कृष्णा पात्रो, ऋतु सिंह, गोविंदा पात्रो, सोनी देवी, हीरा टूडू, कांता देवी, सुनीता देवी, रितु सिंह, बेला शर्मा, विनय सिंह, रूपेश शर्मा, पिंटू कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।