न्यू बाराद्वारी स्थित क्लब में जिला खो-खो संघ की हुई बैठक


जमशेदपुर (ब्यूरो): पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो संघ की एक आवश्यक बैठक न्यू बाराद्वारी स्थित क्लब में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्वी सिंहभूम जिला खो खो संघ के सचिव विक्टर विजय समद ने की। बैठक में जिला खो खो खिलाडिय़ों एवं खेल की स्थिति को पुनर्जीवित करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में जिला की नवगठित खो-खो एसोसिएशन के विस्तारण, कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरण, नई सदस्यता, जिला के निर्णायकों और प्रशिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र एवं सेमिनार आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसमें जिला के सभी पूर्व खिलाडिय़ों और खो-खो खेल से जुड़े खेल प्रेमियों, खेल शिक्षक शिक्षिकाओं, प्रशिक्षकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रशिक्षण शिविर एवं सेमिनार में भाग लेने का आग्रह किया। होगा सेमिनार
इसके अलावा एक दिवसीय सेमिनार सह प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया जाएगा। सेमिनार के स्थान और तिथि का निर्णय अगली बैठक में लिया जाएगी और इसकी सूचना सभी को दी जाएगी। बैठक के दौरान झारखंड राज्य खो खो संघ द्वारा निर्धारित राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के बाबत भी चर्चा की गई। बैठक के आयोजन में जिला खो खो एसोसिएशन के सचिव विक्टर विजय समद, कोषाध्यक्ष श्याम कुमार शर्मा, तकनीकी सहायक एम अरशद, तकनीकी प्रमुख सुबोल चटर्जी, दयाल सिंह नेहरा, अजय मोहंती, रवि हो, गोमिया सुंडी और आनंद महतो का योगदान रहा। बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कुमार शर्मा ने किया।शिविर में मरीजों की बढ़ रही भीड़रेलवे एंप्लाई वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी में हर रविवार को चलने वाले जांच शिविर में गातार भीड़ बढ़ती जा रही है। शिविर के जरिए मधुमेह और रक्तचाप की जांच कराने वाले लोगों को लाभ हो रहा है। एसोसिएशन के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने कहा कि दो माह मे अबतक चार सौ लोगों ने मधुमेह एवं रक्तचाप की जांच करवाई है। उन्होंने कहा कि रेलवे के कर्मचारी मानव सेवा के क्षेत्र मे भी अव्वल हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य शिविर का विस्तार किया जाएगा तथा इसे रेलवे के सभी विभागों एवं कॉलोनियों मे भी पहुंचाया जाएगा, ताकि रेलवे से जुड़े सभी कर्मचारियों को शुगर और ब्लड प्रेशर के खतरे से अवगत कराया जाए। आज के कार्यक्रम में मनोज मिश्रा के साथ एस पी बिश्वास, आर एन साह, रामअवतार शर्मा, एस एन बनर्जी, पूरन थापा सहित काफ़ी संख्या मे सदस्यों ने भाग लिया।

Posted By: Inextlive