सिंहभूम चैंबर में हुई व्यापारी व उद्यमियों की बैठक स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी हुए शामिल डीसी एसएसपी और जेएनएसी के उप नगर आयुक्त को फोन कर तत्काल कार्रवाई का दिया निर्देश


जमशदेपुर (ब्यूरो): सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में शनिवार को चैंबर भवन में व्यापारी एवं उद्यमियों की बैठक हुई। इसमें व्यापारियों के बीच काफी आक्रोश देखा गया। शुक्रवार को बिष्टुपुर डायगनल रोड में जेएनएसी द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर वहां के स्थानीय व्यापारियों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज का व्यापारियों ने पुरजोर विरोध किया।


चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि इस तरह बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करने की घटना निंदनीय है। कहा कि राज्य एवं राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में व्यापारी और उद्यमी सहायक हैं। उन पर इस तरह का अत्याचार व्यापारी समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा की सिंहभूम चैंबर व्यापारियों के मान, स्वाभिमान एवं रक्षा हेतु सदैव खड़ा था, है और रहेगा। उन्होंने कहा की जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में व्यापारियों के साथ ऐसी घटना न हो। बैठक में उपस्थित पूर्व अध्य्क्ष उमेश काउंटिया, अशोक भालोटिया, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक भालोटिया, संदीप मुरारका, अशोक गोयल समेत चैम्बर के उपाध्यक्ष पुनीत काउंटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, राजीव अग्रवाल, अनिल मोदी समेत उपस्थित कई व्यापारियों ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए घटना की निंदा की।व्यापारियों के साथ खड़े हैं

मौके पर उपस्थित राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वे सदैव व्यापारियों के साथ खड़े हैं। उन्होंने बैठक के बीच से ही उपायुक्त एवं जेएनएसी के उपनगर आयुक्त से टेलीफोन पर वार्ता कर अविलंब जांच कमेटी बनाने और दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की व्यापारियों के सम्मान से कभी भी वे समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने कृष्ण कुमार से कहा है कि भविष्य में ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए। कहा कि व्यापारी अपराधी नहीं हैं। अगर अतिक्रमण था तो पहले नोटिस देकर उन्हें समय देना चाहिए था।इनकी रही मौजूदगी मौके पर सिंहभूम चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष पुनीत काउंटिया, अनिल मोदी, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, राजीव अग्रवाल सचिव अंशुल रिंगसिया, भरत मखानी, सुरेश शर्मा लिप्पू , कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया, संतोष खेतान, जगदीश खंडेलवाल, पवन नरेडी, बिपिन अडेसरा, बी एन शर्मा, सुशील अग्रवाल, दीपक पारीक, शिवप्रकाश शर्मा, अरुण गुप्ता, मोहित मूनका, सन्नी संघी, शुभम सेन, पीयूष गोयल, सोनू बिंद्रा, दिलीप अग्रवाल, ओमप्रकाश मूनका, उमेश खिऱवाल, आनंद चौधरी, मोहित मूनका, आकाश मोदी, विनीत अग्रवाल, अनीष खिऱवाल, मंटू अग्रवाल समेत कई व्यपारिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं व्यापारी और उद्यमी उपस्थित थे।जेएचआरसी करेगा लाठी चार्ज मामले की जांच

झारखंड मानवाधिकार संगठन ने व्यापारियों पर हुए लाठी चार्ज की निंदा की है। संगठन के प्रमुख मनोज मिश्रा ने कहा कि शहर के व्यापारियों पर लाठी चार्ज की घटना लोकतंत्र पर प्रहार है। उन्होंने कहा जिस तरह से व्यापारियों पर लाठी चार्ज किया गया, ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे वे कोई व्यापारी नहीं बल्कि कोई कुख्यात अपराधी हो। मनोज मिश्रा ने कहा संगठन इसकी जांच करेगा और दोषी अधिकारियों एवं लाठी मारने वाले जवानों पर कानून सम्मत कार्यवाही के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से आग्रह करेगा। उन्होंने कहा कि शहर के व्यापारियों के साथ पूरा समाज खड़ा है। इसे लेकर कल छायानगर में व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई है। मनोज मिश्रा ने डीसी से मामले की उ'चस्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जरूरत बताई। मनोज मिश्रा ने सवाल करते हुए कहा है कि जेएनएसी द्वारा शहर के अलग अलग क्षेत्रों में लगगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन यह अभियान साकची बाजार में क्यों नहीं चलाया जाता है, जहां हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। कहा कि साकची बाजार में महिलाएं जाने से न सिर्फ डरती हैं, बल्कि अपने को असुरक्षित भी महसूस करती हैं।

Posted By: Inextlive