सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन हॉल में पान तांती स्वांसी समिति का मिलन समारोह आयोजित.


जमशेदपुर (ब्यूरो): झारखंड प्रदेश पान, तांती, स्वांसी समिति की जिला कमेटी द्वारा रविवार को सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन हॉल में 19 वां वार्षिक सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले उपस्थित थे। अतिथियों ने पान गुरु मुकुंद राम तांती की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।प्रतियोगिताएं आयोजित
कार्यक्रम के दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अंत में शिक्षा और खेलकूद में बेहतर करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि 1952 से समाज के उत्थान के लिए संघर्षशील पान गुर मुकंद राम तांती के सपनों को आगे भी जारी रखने की आवश्यकता है। वहीं, प्रदेश महासचिव विजय कुमार दास और जिला अध्यक्ष निर्मल चंद्र बागती ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से समाज की कुरीतियों को दूर करने और शिक्षा पर जोर देने पर चर्चा की जाती है। साथ ही एक दूसरे के साथ परिचयात्मक संबंध भी बनता है। उन्होंने कहा कि पान तांती और स्वांसी एक ही जाति का स्वरूप है, लेकिन झारखंड सरकार ने पान को अनुसूचित जाति सूची में रखा है। कहा कि अगर सरकार जल्द ही मान्यता नहीं देती है तो वे लोग आंदोलन के रुख अख्तियार करेंगे।झारखंड सीनियर कोर्फबॉल मिक्सड टीम गठितरांची के कचहरी रोड स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा खेल परिसर में कोर्फबॉल का ओपन सेलेक्शन ट्रायल आयोजित हुई। इसमें लगभग 40 महिला और पुरुष खिलाड़ी शामिल हुए। चयन ट्रायल के आधार पर झारखंड सीनियर कॉर्फबॉल मिक्सड टीम का गठन किया गया जो आगामी 17 मार्च से 20 मार्च तक आगरा के शारदा यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले 35वीं राष्ट्रीय सीनियर कोर्फबॉल प्रतियोगिता में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। रेशमा टोप्पो (कप्तान), तृषा राज चौधरी, प्रिया पलक, जोइसी ग्रेसी तिर्की, पूनम कुमारी, रितिका कुमारी, पल्लवी कुमार, आशना बड़ा, पंकज जोसेफ बिन्हा, राहुल राज उरांव, विवेक सरदार, परिमल फेलिक्स पूर्ति, आशीष मिंज, आर्यन भट कुमार, एवं दीपांशु कुमार सिंह, कोच मनसुख तिर्की, मैनेजर नीतीश कुमार शामिल हैं। यह जानकारी कोर्फबॉल एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव ब्रजेश गुप्ता ने दी।

Posted By: Inextlive