जमशेदपुर के आदित्यपुर निवासी दो स्वास्थ्यकर्मियों की तबियत कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद खराब हो गई. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मीटिंग के दौरान कोल्ड ड्रिंक परोसा गया था.


जमशेदपुर(ब्यूरो)। सरायकेला-खरसांवा जिला के वैसे दुकानदार जो कोल्ड ड्रिंक्स आदि की बिक्री करते हैं, उनके यहां छापेमारी और जांच होगी। हालांकि एसडीओ रामकृष्ण कुमार कहते हैं कि नियमित तौर पर जांच चल रही है, ताकि एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक्स से लोगों के स्वास्थ्य को कोई नुकसान न हो।क्या है मामलामामला तब गर्म हुआ जह गम्हरिया के टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ स्थित सीएचसी में मीटिंग के दौरान एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक्स माजा और फ्रूटी पीने से कई स्वास्थ्य कर्मी बीमार हो गए। मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ और अब इसकी जांच शुरू हो गई है। यह कोल्ड ड्रिंक्स पीकर आदित्यपुर निवासी दीपक कुमार और संजय कुमार की तबियत खराब हो गई।एसडीओ से की गई शिकायत


मामले में दीपक कुमार, शैलेश कुमार और संजय कुमार सहित पांच लोगों ने एसडीओ को मामले में लिखित शिकायत की है। उन्होंने शिकायत में कहा कि एक्सपायरी का पता चलने के बाद अन्य लोगों को कोल्ड ड्रिंक्स न पीने को कहा गया, लेकिन तब तक कुछ लोगों ने पी लिया था, जिससे उनकी तबियत खराब हो गई।डिस्ट्रिब्यूटर पर करेंगे केस

सारा सामान गम्हरिया के ही नेपाल पाल होटल से मंगाए गए थे। मामले में नेपाल पाल ने बताया कि उन्होंने करीब 20 दिन पहले डिस्ट्रिब्यूटर से ये कोल्ड ड्रिंक्स मंगाए थे। उन्हें नहीं पता था कि कोल्ड ड्रिंक्स एक्सपायर हो चुके हैं। वे अब बिल की तलाश कर रहे हैं और बिल मिलने के बाद वे इसे एसडीओ को देंगे और मामले में केस भी करेंगे।होटल में हुई जांचमामले में एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एक टीम होटल भी भेजी गई है, ताकि यह पता चल सके कि वहां और क्या-क्या सामान है और कितने खराब हैं।एफआईआर से परहेज कर रहे पीडि़तहालांकि पीडि़तों द्वारा मामले में एफआईआर करने से परहेज किया जा रहा है, इस कारण कार्रवाई में परेशेनी हो रही है। पीडि़त चाहते हैं कि एसडीओ के स्तर से मामले का निष्पादन हो जाए।

Posted By: Inextlive