CHAIBASA: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे अशोक कुमार जैन नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार को खेल गए मैच में एमसीसी चाईबासा की टीम ने प्रताप क्रिकेट क्लब को 4 विकट से पराजित किया। स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आज के मैच में टॉस प्रताप क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रताप क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 35 ओवरों में 4 विकेट खोकर 169 रन बनाए। प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से उद्घाटक बल्लेबाज सिद्धार्थ अग्रवाल ने 7 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से सर्वाधिक 81 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में मोहिब अब्बास ने 5 चौकों की मदद से 39 रन एवं शुभम झा ने 1 चौका की मदद से 10 रन बनाए। एमसीसी चाईबासा की ओर से अनुराग संजय ने 26/2 विकेट लिए जबकि अजित सिंह एवं छोटू सरकार को एक-एक विकेट मिला।

आसानी से पाया लक्ष्य

जीत के लिए 35 ओवरों में 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमसीसी चाईबासा की टीम ने 31.4 ओवरो में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए और लक्ष्य को असानी से प्राप्त कर लिया। इस टीम की ओर से अभिषेक कच्च्छप ने 6 चौकों की मदद से सर्वाधिक 47 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजो में अनुराग संजय ने 1 चौकों एवं 3 छक्कों की मदद से 45 रन, नीरज विश्वकर्मा ने 5 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से 24 रन, विक्की रंज ने 2 चौकों की मदद से 15 रन एवं चंदन सिंह ने 2 चौकों की मदद से नाबाद 10 रन बनाए। प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से सौरभ सिंह ने 36/3 एवं सुमित गोड़ ने 35/3 विकेट लिए।

Posted By: Inextlive