jamshedpur bonus news 2024 : टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटी के कर्मचारियों को अधिकतम 20 हजार रुपये बोनस
जमशेदपुर (ब्यूरो): टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटी और इसके वर्कर्स यूनियन के बीच 2023-24 के लिए बोनस समझौते पर मंगलवार को विभिन्न अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत, जू के 20 कर्मचारी बोनस का लाभ उठाने के पात्र होंगे। पिछले वर्ष की तरह, बोनस की गणना मूल वेतन और वीडीए के 8.33 प्रतिशत की दर से की जाएगी। बोनस की न्यूनतम राशि 11,000 रुपये और अधिकतम राशि 20,000 रुपये निर्धारित की गई है। यदि कोई कर्मचारी अधिकतम सीमा पार करता है, तो उसे अतिरिक्त 750 रुपये का लाभ भी मिलेगा। इन्होंने किए हस्ताक्षर
प्रबंधन की ओर से इस समझौते पर कैप्टन अमिताभ (मानद सचिव), श्री अजय कुमार सिंह (एचआर), डॉ। नईम अख्तर (डेप्युटी डायरेक्टर), डॉ। एम। पालित (डेप्युटी डायरेक्टर), और आर। पवन कुमार (सदस्य) ने हस्ताक्षर किया। वहीं, वर्कर्स यूनियन की ओर से श्री रघुनाथ पांडे (अध्यक्ष), श्री दिनेश महतो (उपाध्यक्ष), विजय मुखी (महासचिव) और बिनोद शर्मा (कोषाध्यक्ष), के साथ ही प्रताप गिल, ललन सिंह और दिलीप डे ने भी हस्ताक्षर किए।यूसिल कर्मियों को चार को मिलेगी बोनस राशि
यूसिल कर्मियों के लिए बड़ी खबर आई है। दुर्गा पूजा से पहले चार अकटूबर को यूसिल कंपनी प्रबंधन कर्मियों के बैंक खाते में बोनस की राशि भेज देगी। कंपनी के उपमहाप्रबंधक (कार्मिक व औदोगिक) ने नोटिस जारी कर सभी संबंधित अधिकारियों को सूचना भेज दी है।