गम्हरिया के एक्सआईटीई यूथ क्लब द्वारा मास्टर शेफ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.


जमशेदपुर (ब्यूरो): इस अवसर पर एके श्रीवास्तव तथा डॉ पार्था प्रियदास को जज के तौर पर नियुक्त किया गया था। प्राचार्य फादर फ्रांसिस ने बताया कि छात्र छात्राओं ने कॉलेज परिसर में किचन और सेल्स काउंटर लगाया था। जजों ने सभी काउंटर पर जाकर स्वादिष्ट व्यंजन, दही बड़ा, करंट स्क्वैश, सिज़लिंग सैंडविच, चॉकलेट आइसक्रीम, आलू कटलेट का स्वाद लिया। 40 छात्राएं हुईं शामिल


जांच के बाद सिजलिंग सैंडविच को प्रथम स्थान तथा दही बड़ा को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसको बनाने वाले विद्यार्थियों में सपना, कुसुम, नम्रता और वर्तिका के अलावा इशीका रुचिका, लिली सहित कुल 40 छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। निर्णायकों ने कहा कि इससे उद्यमशीलता को बढ़ावा मिलता है और छात्र आत्मनिर्भर बनाना सीखते हैं। इस मौके पर डॉ भारती वार्षणेय, डॉ राधा महाली, प्रो निशीत सिंह, प्रो सुष्मिता चौधरी सेन, प्रो शैलेश, प्रो शालू कांत, डॉ प्रमोद, प्रो अमित, प्रो संचिता घोष चौधरी आदि उपस्थित थीं। निबंधन व जागरूकता कार्यक्रम आज

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को 48-जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की महिला मतदाताओं के लिए मतदाता सूची में निबंधन एवं मतदान से संबंधित जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन धालभूम अनुमंडल कार्यालय परिसर में किया गया है। जमशेदपुर पूर्वी के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में यह महिला मतदाताओं की वृहतर सहभागिता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से तथा स्वस्थ मतदाता सूची निर्माण को लेकर एक पहल है। उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की सभी महिला मतदाताओं (18 वर्ष या इससे ऊपर की महिला) से अपील करते हुए ज्यादा से ज्यादा की संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होकर मतदाता सूची में नाम निबंधन कराने को कहा है।

Posted By: Inextlive