jamshedpur news 2024 : पुणे में 13 से 17 फरवरी तक मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप
जमशेदपुर (ब्यूरो): मास्टर एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया और महाराष्ट्र मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वाधान में 44 वें (पांच दिवसीय) राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2024 का आयोजन आगामी 13 से 17 फरवरी तक महाराष्ट्र के पुणे स्थित छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से 45 एथलीटों का दल, सचिव सह अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट संजीव कुमार तोमर के नेतृत्व में पुणे शहर के लिए रवाना होगा। संजीव कुमार तोमर ने बताया कि सभी एथलीट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए काफी उत्साहित और पदक जीतने और बेहतर परिणामों के लिए आशान्वित हैं। ये हैैं टीम में शामिल
मास्टर एथलीटों के टीम में मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता मास्टर एथलीट संजीव कुमार तोमर, मिथिलेश कुमार, प्रवीण चन्द्र मिश्रा, सुरेंद्र कुमार, पी जी सोय, डॉ विभूति भूषण, अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट अचिंतो प्रमाणिक, जसपाल मंगल किशोरिया, मानिक लाल चटर्जी, हुसैनी लोहरा, डॉ हर विलास दास, गुरु शरण सिंह, देव राज सामंता, अनुप नाग, सुखराम लांगुरी, आनंद महतो, तपन मांझी, राजीव नयन, अखिलेश कुमार सिंह, लेख राज सिंह, कृष्णा करूआ, महिला मास्टर एथलीटों में वैशाली, चरण जीत कौर, पार्वती सामंता, भाग्यश्री बानरा, नीतू कुमारी, पद्मा होनहागा, मिंजो साबिया, गुरनाम कौर एवं अन्य शामिल हैं। इनकी रही मौजूदगी
पुणे रवानगी से पहले समाजसेवी और एथलिट विजय सिंह, एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सह पूर्व अंतरराष्ट्रीय पोल वाल्टर गुरु देव सिंह, प्रवक्ता सह पूर्व खेल संयोजक श्याम कुमार शर्मा, पूर्व खिलाड़ी पांडे, मास्टर एथलीट दीपार्शी पांडे, हरदीप कौर, राजश्री दास आदि की मौजूदगी रही।