श्रद्धालू आज निकालेंगे झापान रथ


जमशेदपुर (ब्यूरो) : शंकरदा गांव में सदियों पुराने पारंपरिक मां मनसा पूजोत्सव की कलश स्थापना के साथ शुरुआत हो गई। गौरतलब है कि पोटका प्रखंड स्थित शंकरदा गांव में सदियों से श्री श्री विषहरी मां मनसा की पूजा की जाती रही है। पूर्व में यहां एक ही जगह में पूजा होती थी, जो अति प्राचीन एवं सदियों पुरानी है। यह पूजा गांव के मध्यपाड़ा में होती है। यहां बंगला के आश्विन संक्रांति के दिन कलश स्थापना होती है। जल लाकर स्थापना


रविवार को न्यू बॉयज क्लब के तत्वावधान में आयोजित नामोपाड़ा पंडाल में गांव के ही ऊपर बांध से पवित्र कलश में जल लाकर स्थापना की गई तथा रात को पंडित के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार पूजा कराई गई। इस मौके पर पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल भी उपस्थित ते। न्यू बॉयज क्लब द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य देव सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें अनेकों सुंदर मूर्तियां प्रतिष्ठित की गई हैं। इनमें श्रीकृष्ण महाप्रभु के विश्वरूप दर्शन, श्री राम लक्ष्मण के द्वारा ताड़का राक्षसी बध, एक वृहदकाय पक्षीराज, घोड़ा आदि प्रमुख हैं। ये रहे मौजूद

आज पूर्व पार्षद मंडल के साथ तापस कुमार गोप, राम चन्द्र गोप, खोकन भकत, समीर कुमार गोप, उमा कान्त दास, सतीश चंद्र दास, सतीश गोप, अर्जुन गोप, चिन्मय भकत आदि मौजूद थे। कल यानी 18 अक्टूबर को मध्यपाड़ा में विशाल झापान रथ के साथ मां की पवित्र कलश यात्रा संपन्न होगी। उक्त झापान रथ के ऊपर विषधर नागों को लेकर पश्चिम बंगाल के सपेरों के द्वारा रोमांचक खेल दिखाया जायेगा।

Posted By: Inextlive