jamshedpur education news 2024 : मानव घोष को मिलेगा यूथ सोशल आइकन अवार्ड
जमशेदपुर (ब्यूरो): करीम सिटी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवक मानव घोष को राष्ट्रीय यूथ सोशल आइकन अवार्ड 2024 के सम्मान से नवाजा जायेगा। यह सम्मान भारत सरकार के नीति आयोग से पंजीकृत यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन 1 सितंबर को हरियाणा के रेवाड़ी में होगा। इसके लिए पूरे देश से सामाजिक स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई युवाओं के नामांकन प्राप्त हुए थे, जिसमें से केवल 15 समाजसेवी युवाओं को इस सम्मान से नवाजा जाएगा। पूरे झारखंड से केवल करीम सिटी कॉलेज के छात्र मानव घोष का चयन इस राष्ट्रीय सम्मान के लिए हुआ है। मानव घोष वर्ष 2021 से राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वयंसेवक है और राष्ट्रीय एकीकरण शिविर एवं राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भी झारखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। मानव घोष ने एनएसएस स्वयंसेवक के रूप में मतदान जागरूकता, रक्तदान शिविर, पौधारोपण, भोजन एवं वस्त्र वितरण, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट सामाजिक कार्य किया है। राष्ट्रीय सम्मान के लिये चयनित होने पर करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ। आले अली एवं एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। प्रिंसिपल डॉ। मोहम्मद रेयाज ने भी इसे गर्व का पल बताया।
अरका जैन यूनिवर्सिटी ने लगाए सैकड़ों पौधेएक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत मां और धरती मां के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए अरका जैन विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों ने कैंपस और आसपास के दो गांवों मोहनपुर और मुसरीकुदर में सैक?ों की संख्या में पौधे लगाए। पौधारोपण कार्यक्रम के जरिए एनएसएस ने छात्रों, शिक्षकों और समुदाय के सदस्यों को एक साथ आकर पर्यावरण के लिए एकता और साझा जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने के लिए एक मंच तैयार किया गया।