लोको पायलटों ने शुरू किया 24 घंटे का उपवास
ष्ट॥न्यक्त्रन्ष्ठ॥न्क्त्रक्कक्त्र: रेलवे में की जा रही निजीकरण व अन्य मांगों को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यरत दर्जनों लोको पायलट व सहायक लोको पायलटों ने सोमवार को ऑल इंडिया लोको र¨नग स्टॉफ एसोसिएशन के बैनर तले 24 घंटे का भूख उपवास रख कर कार्य किया। वहीं चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के समीप क्रू एंड गार्ड लॉबी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन भी किया। एसोसिएशन के सहायक जोनल सचिव एके सिंह ने कहा की केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर पूरे देश के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट 15 जुलाई की सुबह 11 बजे से लेकर 16 जुलाई की सुबह 11 बजे तक उपवास में रहकर ट्रेनें चला रहे हैं। जो र¨नग स्टॉफ कार्यालय, ट्रे¨नग स्कूल, र¨नग रूम में एवं अन्य स्थानों में ड्यूटी में होंगे, वे भी एसोसिएशन की न्यायोचित मांगों के समर्थन में 24 घंटे का उपवास रख कर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन मांग है कि रेलवे में किए जा रऐ नीजिकरण को बंद किया जाए। र¨नग स्टॉफ को आरएसी 1980 के फार्मूला के अनुसार किलोमीटर माइजेल का निर्धारण रेल प्रशासन सुनिश्चत करें। न्यू पेंशन स्कीम को बंद कर पुराने पेंशन स्कीम को लागू करने की मांगों को लेकर भूख हड़ताल के तहत उपवास रखकर रेल प्रशासन को चेतावनी दी जा रही है कि समय रहते रेल प्रशासन ने र¨नग स्टॉफ की मांगों को नहीं माना गया, तो पूरे भारतीय रेल में रेल चक्का जाम हो जाएगा।
इनकी रही मौजूदगी मौके पर अर¨वद घोष,आर हेंब्रम, सीएम महतो, संतोष कुमार, बुद्धेश्वर महतो, निरंजन कुमार, केडी पासवान, एसएन राय, सुशील टोप्पो, एनके नीलमणी, देवनाथ, अजय कुमार, मिथिलेश कुमार, अभिषेक कुमार, जे कूजुर, वीके शर्मा, चंदन कुमार, संजय पुर्ती, एमके गुप्ता, आर कुमार, सुभाष कुमार, मोहम्मद शम्स तबरेज, एके कश्यप, ओपी रजक, मोहम्मद ए हुसैन सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्य शामिल थे।