Jamshedpur news 2024: जर्जर कॉलेज भवन के खिलाफ छात्र हुए आक्रोशित, हंगामा
जमशेदपुर (ब्यूरो): इस दौरान सैकड़ों छात्र ने जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में हंगामा किया और नारेबाजी भी की। नाराज छात्रों ने कॉलेज के मेन गेट में तालाबंदी भी कर दी। गौरतलब है कि कुछ दिनों से बराबर कॉलेज में किसी न किसी क्लास रूम का छज्जा टूट कर गिर जा रहा है। विद्यार्थी डर के साए में क्लास करने के लिए मजबूर हैं। ज्यादातर क्लास रूम में ताला बंद कर दिया गया है। इसे देखते हुए आज छात्रों ने जोरदार हंगामा किया। आजसू छात्र संघ के कोल्हान प्रमुख हेमंत पाठक ने कहा कि एचआरडी के पदाधिकारी, विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, राज्य सरकार सभी लोग कान में रुई डाल कर सोए हुए हैं। रोज-रोज इस तरह की घटना हो रही है। छात्र डरे हुए हैं कि कहीं क्लास करते समय छत का कोई हिस्सा टूट कर उनके ऊपर न गिर जाए। कहा कि कॉलेज का प्रशासनिक भवन, लाइब्रेरी हाल, वोकेशनल डिपार्टमेंट के बने हुए लगभग 70 वर्ष हो गए हैं। सभी की स्थिति खराब है। कुछ दिन पहले एक छात्र की बाइक पर मलबा गिर गया था। हेलमेट पहनकर क्लास करेंगे
इस दौरान हुई परीक्षा में हजारों छात्र शामिल हुए और ठीक दूसरे दिन छज्जा टूट कर गिर गया। इस तरह रोज किसी न किसी क्लास में ऐसी घटना हो रही है और सरकार, एचआरडी और विश्वविद्यालय मौन धारण किए हुए है। उन्होंने कहा कि आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए कल सभी छात्र हेलमेट पहनकर क्लास करेंगे। इसके साथ ही काला पट्टा लगाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेंगे।तीन घंटे तक हंगामा छात्र संघ ने सैकड़ो छात्रों के साथ 3 घंटे तक मेन गेट को बंद कर प्रशासनिक भवन में हंगामा किया और छात्र हित में नए भवन निर्माण की मांग की। इस दौरान हेमंत पाठक, राजेश महतो, साहेब बगती, शैलेश कुमार, अमृतांशु कुमार, अमरजीत कुमार, पवन कुमार, अंजलि कुमारी, पूजा कुमारी, आरती कुमारी, शर्मिला कुमारी, नर्गिस खातून, लता मिश्रा, खुशबू महतो, सिमरन, आसमा, संगीता कुमारी, अभिषेक सिंह, राजू कुमार, कृष्ण सिंह, पबिता महतो, पुष्प सिंह, ममता सिंह, राहुल सिंह, बलराम सिंह, आशुतोष कुमार, अनिमेष कुमार, आनंद कुमार, सुशांत कुमार इत्याति सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।