छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: लॉकडाउन-2 के दूसरे दिन गुरुवार को जमशेदपुर पुलिस और चौकस नजर आई। शहर के हर चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी और जवान मुस्तैद नजर आए। जरूरी काम से निकले लोगों से पुलिस पूछताछ करती नजर आई। बिष्टुपर थाना के पास, आदित्यपुर पुल के पास, जेआरडी टाटा गोलचक्कर के पास, साकची थाना के पास, साकची गोलचक्कर, गोलमुरी गोलचक्कर समेत अन्य इलाकों में बैरिकेडिंग कर जांच-पड़ताल कर रही थी। पुलिस लोगों से घर से बाहर आने की वजह पूछ रही थी। पुख्ता जवाब नहीं मिलने पर संबंधित कार्रवाई कर रही थी। मानगो चौक पर रोज की तरह आने-जानेवाले लोगों की भीड़ थी। सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और लोगों को रोका। इससे कुछ देर तक जाम जैसा नजारा दिखा।

नहीं दिख रही सोशल डिस्टेंसिंग

शहर की राशन दुकानों, सब्जी मार्केट, मछली की दुकानों में गुरुवार को सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी। लोगों में कोरोनावायरस के संक्त्रमण का खौफ नहीं दिखा। वे सोशल डिस्टेंसिंग बिल्कुल नहीं फॉलो कर रहे थे। पुलिस-प्रशासन के बार-बार आग्रह करने के बावजूद ज्यादातर दुकानदारों और खरीदारों ने मास्क नहीं पहना था। लॉकडाउन में शहर के सामाजिक संगठन जरूरमंदों की मदद कर रहे हैं। वे लोगों के लिए भोजन व राशन का इंतजाम कर रहे हैं।

रोज 50-60 कॉल्स

कोरोनावायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट के निर्देश पर सदर हॉस्पिटल में चल रहे हेल्पलाइन सेंटर में रोज 50-60 कॉल्स आ रहे हैं। इनमें मैक्सिमम लोगों का यह सवाल रहता है कि उन्हें सर्दी-खांसी के साथ फीवर भी है। क्या ये कोराना का लक्षण है? अब उन्हें क्या करना चाहिए। मौके पर मौजूद डॉक्टर उनकी ट्रेवल हिस्ट्री जानने के बाद जरूरी दवाओं के नाम बताने के साथ ही घर में रहने, मास्क पहनने और किसी तरह की परेशानी होने पर संपर्क करने को कह रहे हैं।

टेलीफोन पर ओपीडी सेवा

टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ने गुरुवार से टेलीफोन पर ओपीडी सेवा देने की शुरुआत की है। जारी सर्कुलर के मुताबिक ज्वाइंट रीप्लेसमेंट, साइकियाट्रिक्स, ऑर्थोपेडिक, चाइल्ड डिजीज, चेस्ट, ईएनटी, आंखों की बीमारी आदि परेशानियों के बारे में फोन से सलाह ली जा सकती है।

Posted By: Inextlive