लॉकडाउन में पसरा रहा सन्नाटा
-सब्जी मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो नहीं कर रहे हैं लोग
जमशेदपुर। झारखंड में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जमशेदपुर पुलिस-प्रशासन और एक्टिव हो गया है। जमशेदपुर के हर इलाके में लॉकडाउन फॉलो करवाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। साफ-सफाई और सोशल डिस्टेसिंग फॉलो करवाने पर प्रशासन का पूरा जोर है। कोरोनावायरस से बचाव के लिए लोगों को अवेयर भी किया जा रहा है। कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए किए गए लॉकडाउन के दौरान शनिवार को लौहनगरी के अधिकांश हिस्सों में सन्नाटा पसरा रहा। रोड पर गाडि़यों की आवाजाही कम रही। हालांकि, शहर के सब्जी मंडियों मिलाजुला असर देखने को मिला। कोरोना का खौफ नहीं प्राशासन के बार-बार आग्रह के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करते हुए नहीं दिखे। शहर के सब्जी बाजारों और राशन दुकानों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग फोलो करते नहीं दिखे। मानगो गांधी मैदान में लगे सब्जीबाजार, सोनारी और कदमा बाजार में रोज की तरह ही लोगों की भीड़
उमड़ी। इन पर न तो कोरोनावायरस के संक्त्रमण का कोई खौफ दिखाई दिया और न ही कोरोना से बचने को लेकर कोई जागरुकता दिखी। पुलिस-प्रशासन के बार-बार आग्रह करने के बावजूद ज्यादातर दुकानदारों और खरीदार बिना मास्क के हीखरीदारी करते नजर आए। जेआरडी गोल चक्कर के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान भी
चलाया। मुसीबत की इस घड़ी में शहर के सामाजिक संगठन भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा हैं और जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री समेत अन्य सामानों का वितरण कर रहे हैं। इलाका रहा सुनसान गोलमुरी गोलचक्कर, मानगो गोलचक्कर, रेलवे स्टेशन कैंपस में शनिवार को सन्नाटा पसरा रहा। सर्किट हाउस रोड पर तैनात पुलिसकर्मी आने-जानेवालों से पूछताछ करती नजर आई। पूछताछ में संतुष्ट होने के बाद ही लोगों को जाने दिया जा रहा था। साकची बाजार में जरूरतमंदों के बीच भोजन का पैकेट वितरण करने के दौरान लोग लाइन में तो नजर आए, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो नहीं कर रहे थे। आदित्यपुर ब्रिज के पास बाइक पर घूमने के लिए निकले युवकों को पुलिस ने पकड़ा और ठीक से खातिरदारी की। आदित्यपुर के ही मांझी टोला रोड पर कुछ युवकों को बाइक पर बैठकर अड्डेबाजी करते देखा गया। स्थानीय लोगों की मानें तो यह रोज की बात है। यहां पुलिस की गश्ती नहीं होती है। इस वजह से यहां युवक लॉकडाउन का उल्लंखन कर रहे हैं।