jamshedpur union news 2024 : लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन ने मांगों को लेकर दी आंदोलन की चेतावनी
जमशेदपुर (ब्यूरो): जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन ने एक बार फिर अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन का ऐलान कर दिया है। रेट में बढ़ोतरी, पार्किंग की मरम्मत एवं पार्किंग की उचित वयवस्था को लेकर यूनियन द्वारा आंदोलन किया जाएगा। इसे लेकर मंगलवार को यूनियन की एक बैठक हुई, जिसमें कई निर्णय लिए गए। यूनियन अध्यक्ष जयकिशोर सिंह ने बताया कि टाटा कंपनी प्रत्येक दिन नए-नए नियम लगाकर अतिरिक्त खर्च वाहन मालिकों पर थोप देती है, लेकिन रेट मे बढ़ोतरी नहीं की जाती। इससे सभी वाहन मालिक परेशान हो चुके हैं। कई बार बैठक एवं पत्राचार के बावजूद रेट को नहीं बढ़ाया गया, साथ ही कंपनी 10 वर्ष की आयु सीमा वाले वाहनों को कंपनी में प्रवेश दे रही है, जबकि सरकारी नियम 15 वर्ष तक की है। वहीं कंपनी के बर्मामाइंस पार्किंग की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। कहा कि ऐसे मे रेट की बढ़ोतरी अति आवश्यक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कंपनी रेट मे बढ़ोतरी करेगी, तभी सभी वाहन मालिक कंपनी के सभी शर्तों को मानेंगे, अन्यथा आगे इनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।मजदूरों को न्यूनतम वेतन देने की मांग
जमशेदपुर महानगर इंटक के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज ईपीएफओ सहायक आयुक्त एरिक हरमन लकड़ा से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें असंगठित क्षेत्र में एवं बड़े-बड़े होटल में कार्यरत मजदूरों पर हो रहे अत्याचारों से अवगत कराया। उन्हें बताया गया कि शहर में काफी सारे होटल हैं, लेकिन वहां के कर्मचारियों को पीएफ तो दूर की बात है, न्यूनतम मजदूरी तक नहीं दी जा रही है। रोजगार के कमी के कारण मजदूर इसका विरोध नहीं कर पाते। सहायक आयुक्त श्री लकड़ा द्वारा मजदूर नेताओं को पी.एफ से संबंधित कानून के बारे मे जानकारी देते हुए जल्द ऐसे संस्थानों की जानकारी जुटाने का आश्वासन दिया, जहां नियमों का उल्लंघन हो रहा है। प्रतिनिधिमंडल में महानगर उपाध्यक्ष संतोष सिंह, चंदा सिंह राजपूत, महासचिव अभिषेक कुमार, चांदनी तिवारी, सचिव मनीष सिन्हा आदि शामिल थे।