लायंस क्लब फेमिना का हुआ छठा इंस्टॉलेशन सेरेमनी
जमशेदपुर (ब्यूरो) : लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना की इंस्टॉलेशन सेरेमनी शनिवार को साकची स्थित होटल में हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजीपी एमजेएफ विवेक चौधरी, विशिष्ट अतिथि फस्र्ट वीडीजी पीएमजेएफ कमल जैन और सेकंड वीडीजी एमजेएफ सीमा बाजपई थीं। इंस्टॉलेशन ऑफिसर पीडीजी पीएमजेएफ राहुल वर्मा और इंडक्शन ऑफिसर एमजेएफ लायन राजीव रंजन थे। सेक्रेटरी लायन सुचित्रा रूंगटा ने पिछले साल किए गए सभी कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया। 5 नए सदस्यों ने ली शपथ
उसके बाद इंडक्शन ऑफिसर पीडीजी लायन राजीव रंजन ने 5 नए सदस्यों को लायनिज्म की शपथ दिलाकर उनको इस क्लब में शामिल किया। राहुल वर्मा ने इस साल क्लब की पूरी टीम को इंस्टॉल किया। उन्होंने भी सदस्यों को लायनिज्म की शपथ दिलाई। क्लब फेमिना के नए सत्र के लिए प्रेसिडेंट लायन डॉ। मंजू रानी सिंह, सेक्रेटरी लायन पी। पुष्पलता, ट्रेजरर लायन एग्नेस बॉयल, वाइस प्रेसिडेंट लायन सुचित्रा रूंगटा, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर पी.पी। लायन नीलाक्षी जायसवाल, पीआरओ लायन कंचन मिश्रा चुना गया। नए सत्र 2022-23 की प्रेसिडेंट डॉ। मंजू रानी सिंह ने कहा कि उनका फोकस महिलाओं और लड़कियों को सशक्त करने, स्वास्थ, पर्यावरण जागरूकता, भोजन, स्किल डेवलपमेंट, कैंसर, एजुकेशन इत्यादि क्षेत्रों पर अधिक होगा और इन क्षेत्रों पर उनकी टीम काम करेगी। कार्यों की सराहना की
मुख्य अतिथि डीजी लायन विवेक चैधरी ने पिछले साल के कार्यों को सराहते हुए इस साल के डिस्ट्रिक के लक्ष्यों पर चर्चा की और नई टीम को बधाई दी। इस मौके पर वंदना मिश्रा, सारिका सिंह, नीलाक्षी जायसवाल, पुष्पा सिंह, संजीव कुमार, शालिनी सर्राफ, प्रकाश सिंह, नवनीत चौधरी, प्रेसिडेंट भरत सिंह, शिव शंकर गाडिय़ा, नेहा चौधरी, कविता परमार, आभा रूंगटा, पुष्कर बाला, शालिनी सिन्हा, सुमन सिंह, कोली चौधरी, अलका जासवाल, पूनम सिंह, सुरवी सिंह, कविता सिंह, बबिता यादव, ज्योति सिंह सामंता और रीना पांडे उपस्थित थीं।