इस सुविधा का उद्घाटन टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी ने किया.


जमशेदपुर (ब्यूरो): टाटा मोटर्स अस्पताल में आज से नई सुविधा की शुरुआत हुई। इसके तहत नेत्र विभाग में लेजर फैसिलिटी की शुरुआत की गई है। गुरुवार को इस सुविधा का उद्घाटन टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी ने किया। इस मौके पर नेत्र विभाग के एचओडी डॉ। राजन वर्मा ने उपस्थित लोगों से नई सुविधा के फायदों से अवगत कराया। कहा कि याग लेजर और ऑप्टिकल बायोमीटर जैसी सुविधाएं ग्लूकोमा, कैट्रैक्ट के साथ ही आंख से जुड़ी दूसरी बीमारियों के इलाज में महत्वपूर्ण साबित होंगी। इस मौके पर मेडिकल सर्विसेज के हेड डॉ। संजय कुमार के अलावा यूनियन महासचिव आरके सिंह और अध्यक्ष गुरमित सिंह तोते सहित अन्य मौजूद रहे।किया स्लीपर्स वितरण
करीम सिटी कॉलेज विमेंस सेल एवं केसीसी रोटारैक्ट क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आज साकची में प्रोजेक्ट 'मुस्कान' के तहत स्लीपर्स (चप्पल) वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ। मोहम्मद रियाज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के वैसे जरूरतमंद बच्चे और उनके अभिभावकों को राहत पहुंचाना था, जिनके पास चप्पल नहीं होने पर वे इस तपिश भरी गर्मी में नंगे पैर चलने को मजबूर थे। कार्यक्रम रैक केसीसी के मॉडरेटर उधम सिंह और विमेंस सेल की कोऑर्डिनेटर डॉ कौसर तसनीम के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने में विमेंस सेल से बबीता, नम्रता, सुमन, ट्विंकल, मानव, आयुष, ऋषभ और रैक केसीसी से सुदीप, सौरव, दशिश, शाहिद, प्रिंस, मुस्कान, तजीन, मानव सिंह, अभिलाषा एवं हिमांशु का योगदान रहा।माई दरबार स्थापना दिवस पर दुगोला चैता आजमाई दरबार स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार की शाम 7 बजे से बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 4 स्थित दुर्गा पूजा मैदान में दो दलीय दुगोला चैता का आयोजन किया गया है। इसमें बिहार के प्रसिद्ध कलाकार शिव शंकर रामायण मंडली व्यास संजय स्नेही एवं सरस्वती रामायण मंडली व्यास चंद्र किशोर सिंह प्रस्तुति देंगे। इसके पूर्व सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक दुर्गा सप्तशती पाठ, हवन एवं आरती, दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक भंडारा एवं शाम 6 बजे महाआरती का आयोजन किया गया है। इस मौके पर जमशेदपुर के विधायक, चेयरमैन, जिप उपाध्यक्ष, पंचायत प्रतिनिधि सहित शहर के बुद्धिजीवी और समाजसेवियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन माई दरबार सेवा संघ के द्वारा किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive