-बीजिंग फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 18 से 25 अक्टूबर तक होगा

JAMSHEDPUR: निरंजन कुजूर की कुड़ुख फिल्म एड़पा काना बीजिंग फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित कर ली गई है। क्8 से ख्भ् अक्टूबर तक वहां फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। वहां क्ब्वां इंटरनेशनल स्टूडेंट एंड वीडियो फिल्म फेस्टिवल का आयोजन बीजिंग फिल्म अकादमी द्वारा किया जा रहा है।

केरल में भी मिला था सम्मान

पिछले दिनों एड़पा काना को केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित हो रहे इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री एंड शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई गई और वहां पुरस्कृत भी हुई। इससे पहले निरंजन की पहली कुड़ुख फिल्म 'पहाड़ा' का चयन भी सेलेक्शन गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है। वहीं ताइवान में बनी उनकी फिल्म 'मदर' का सेलेक्शन शार्क फिल्म फेस्टिवल, कोलंबो में हुआ था। सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, कोलकाता में इस फिल्म को स्टूडेंट्स के कोर्स लिस्ट में भी शामिल किया गया है।

फिल्म के लेखक हैं महादेव टोप्पो

इस फिल्म में लेखक महादेव टोप्पो, रांची यूनिवर्सिटी के जनजातीय विभाग के प्रो। हरि उरांव, अभिनेत्री सुमित्रा टोप्पो, अशोक भगत और मोनालिसा किस्कू ने काम किया है। इसकी शूटिंग धनबाद के टुंडी, दुर्गापुर और कोलकाता में क्क् दिनों में पूरी हुई है। फिल्म में सरना ईसाई धर्म के मतभेद को भी दिखाया गया है। निरंजन ने रांची के बिशप वेस्टकॉट से क्0वीं और डीएवी हेहल से क्ख्वीं की पढ़ाई की है। इसके बाद अभी कोलकाता के सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive