केयू के दो स्टूडेंट्स आरडी परेड में होंगे शामिल
छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के दो स्टूडेंट्स का चयन आरडी परेड के लिए हुआ है। इसमें से एक बहरागोड़ा कॉलेज का छात्र है तथा दूसरी छात्रा घाटशिला की है। नई दिल्ली में एक जनवरी से प्रारंभ होने वाली आरडी परेड के चयन लिए बिहार-झारखंड के एनएसएस कैडेट के चयन के लिए रांची में प्री आरडी परेड शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें बिहार एवं झारखंड के 600 से अधिक एनएसएस कार्यकर्ता शामिल हुए थे। इसमें से बहरागोड़ा के रहने वाले तथा करीम सिटी के छात्र पिनाकी तथा घाटशिला की रहने वाली यामिनी कांत बीएड कॉलेज की छात्रा छवि का चयन किया गया है। झारखंड से कोल्हान विवि के छात्रों का चयन ही आरडी परेड के लिए हुआ है। केयू के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ। प्रसून दत्त सिंह ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय के लिए यह उपलब्धि है।
केसीसी में हुआ सम्मानकरीम सिटी कॉलेज (केसीसी) के मास-कॉम फाइनल के छात्र पिनाकी रंजन पंडा का चयन नई दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन होने पर कॉलेज परिवार की ओर से उसे सम्मानित किया गया। पिनाकी बहरागोडा प्रखंड के अंतर्गत केशरदा गांव का रहने वाला है। उसके पिता कमलकांत पंडा किसान तथा माता रीना पंडा गृहिणी हैं। पिनाकी की इस उपलब्धि पर कोल्हान विश्वविद्यालय के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ प्रसून दत्त सिंह, प्राचार्य डॉ मो जकारिया, एनएसएस अधिकारी डॉ एसके अनवर अली एवं सैयद साजिद परवेज ने सम्मानित किया।